पीसीडीए के निमंत्रण पर झूम उठे पूर्व सैनिक, आईईएसएम बक्सर की बैठक में उमड़ा उत्साह

भारतीय पूर्व सैनिक संगठन (आईईएसएम) बक्सर की मासिक बैठक रविवार को मां मुंडेश्वरी अस्पताल परिसर में उत्साह और एकजुटता के माहौल में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के डायरेक्टर डॉक्टर मेजर पी. के. पाण्डेय एवं जिलाध्यक्ष सूबेदार हरेंद्र तिवारी ने संयुक्त रूप से की, जबकि मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष सूबेदार विद्यासागर चौबे ने किया।

पीसीडीए के निमंत्रण पर झूम उठे पूर्व सैनिक, आईईएसएम बक्सर की बैठक में उमड़ा उत्साह

-- मां मुंडेश्वरी अस्पताल में हुई मासिक बैठक, पेंशन, शहीद सम्मान और गणतंत्र दिवस की तैयारी पर अहम फैसले

केटी न्यूज़/बक्सर

भारतीय पूर्व सैनिक संगठन (आईईएसएम) बक्सर की मासिक बैठक रविवार को मां मुंडेश्वरी अस्पताल परिसर में उत्साह और एकजुटता के माहौल में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के डायरेक्टर डॉक्टर मेजर पी. के. पाण्डेय एवं जिलाध्यक्ष सूबेदार हरेंद्र तिवारी ने संयुक्त रूप से की, जबकि मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष सूबेदार विद्यासागर चौबे ने किया।बैठक में जिले के सभी प्रखंडों से लगभग 150 पूर्व सैनिकों एवं वीरांगनाओं की भागीदारी रही। जैसे ही पीसीडीए (प्रधान लेखा नियंत्रक रक्षा लेखा) के निमंत्रण की जानकारी साझा की गई, सभागार तालियों से गूंज उठा और पूर्व सैनिकों में खुशी की लहर दौड़ गई।

इसे पूर्व सैनिकों के हित में एक बड़ी उपलब्धि बताया गया।इस अवसर पर सभी उपस्थित सैनिकों ने एक स्वर में शहीद स्मारक में युद्ध क्षेत्र में शहीद जिले के 16 वीर जवानों के नाम शिलापट्ट पर अंकित कराने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी भोजपुर प्रद्युम्न सिंह एवं बक्सर जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी सुरेश सिंह को हार्दिक बधाई दी। साथ ही इस पहल में सक्रिय भूमिका निभाने वाले संगठन के पदाधिकारियों एवं पूरी टीम की सराहना की गई।बैठक में संगठन की मजबूती की दिशा में 20 नए पूर्व सैनिकों ने सदस्यता ग्रहण की।

आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया, वहीं वेटरन दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 55 सैनिकों ने अपना नाम दर्ज कराया।बैठक का एक अहम पहलू पेंशन से जुड़ा रहा। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए पूर्व सैनिकों ने अपने दस्तावेजों की जांच कराई। जिनकी पेंशन में त्रुटियां थीं, उनके समाधान पर विस्तार से चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष सूबेदार हरेंद्र तिवारी ने पेंशन संबंधी नियमों और प्रक्रियाओं को सरल शब्दों में समझाया।

राजपुर प्रखंड के पुरैनी गांव निवासी हवलदार राम प्रवेश के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। सभापति कैप्टन बी. एन. पाण्डेय ने बैठक समाप्ति की घोषणा की।बैठक में जिला महासचिव कैप्टन श्रीनिवास सिंह, लेफ्टिनेंट आर. बी. ओझा, कोषाध्यक्ष सूबेदार मेजर आर. बी. सिंह, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रिंकी देवी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी, पूर्व सैनिक और वीरांगनाएं मौजूद रहीं। बैठक ने संगठन की एकता और पूर्व सैनिकों के सम्मान के संकल्प को और मजबूत किया।