मल्लाह टोली घाट पर 308वां गंगा सफाई अभियान सम्पन्न, युवाओं में दिखा उत्साह
गंगा की स्वच्छता को लेकर गंगा युवा समिति चौसा बक्सर द्वारा जारी सफाई महाअभियान ने रविवार को एक और उपलब्धि दर्ज की। समिति के संयोजक एवं गंगा पुत्र कहलाने वाले भरत पांडेय के नेतृत्व में 308वां गंगा सफाई महाअभियान मल्लाह टोली घाट पर उत्साहपूर्ण माहौल में आयोजित किया गया।
-- गंगा की धारा जीवन का सहारा के संदेश के साथ युवाओं ने किया श्रमदान
केटी न्यूज/चौसा
गंगा की स्वच्छता को लेकर गंगा युवा समिति चौसा बक्सर द्वारा जारी सफाई महाअभियान ने रविवार को एक और उपलब्धि दर्ज की। समिति के संयोजक एवं गंगा पुत्र कहलाने वाले भरत पांडेय के नेतृत्व में 308वां गंगा सफाई महाअभियान मल्लाह टोली घाट पर उत्साहपूर्ण माहौल में आयोजित किया गया।

अभियान की शुरुआत सुबह से ही श्रमदान के साथ हुई, जिसमें मां गंगा में जमा कचरा, पूजा सामग्री, प्लास्टिक जनित अपशिष्ट और अन्य फेंकी गई वस्तुओं को बाहर निकालकर घाट परिसर को स्वच्छ व व्यवस्थित किया गया। स्वयंसेवकों ने घाट पर फैले मलबे को साफ किया और लोगों को गंगा में कचरा न फेंकने की अपील भी की।
संयोजक भरत पांडेय ने बताया कि चौसा की यह पावन धरती पौराणिक, धार्मिक और ऐतिहासिक पहचान से जुड़ी रही है। ऐसे में यहां गंगा की निर्मलता को बनाए रखना न सिर्फ धार्मिक आस्था का विषय है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण हेतु एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी है। उन्होंने कहा कि समिति द्वारा शुरू किया गया गंगा सफाई अभियान कई वर्षों से लगातार चल रहा है और इसे रुकने नहीं दिया जाएगा।

उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि जीवन की व्यस्तताओं के बीच कम से कम एक रविवार गंगा की सेवा को अवश्य दें। अपने नजदीकी घाट को स्वच्छ और निर्मल रखने में प्रत्येक नागरिक की भागीदारी जरूरी है।अभियान में समाज के विभिन्न वर्गों के लोग शामिल हुए। समाजसेवी लालजी चौधरी, दीपक कुमार और बाबू विश्व प्रताप पांडेय सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने सक्रिय रूप से श्रमदान किया। स्वयंसेवकों ने घाट पर पहुंचकर सफाई कार्य को गति दी और गंगा तट के आसपास जागरूकता भी फैलाई।
गंगा युवा समिति का मानना है कि स्वच्छ गंगा न केवल धार्मिक आस्था से जुड़ी है बल्कि लाखों लोगों के जीवन व आजीविका का आधार भी है। इसलिए गंगा की सफाई और उसके संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी है। समिति के सदस्य बताते हैं कि वे हर सप्ताह सफाई अभियान के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा करते हैं तथा घाटों पर स्वच्छता सुनिश्चित करने का प्रयास जारी रखते हैं।
308वीं कड़ी तक पहुंच चुके इस अभियान को लेकर स्थानीय लोगों में भी सकारात्मक माहौल देखने को मिला। कई लोगों ने अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यदि समाज के सभी वर्ग इसी प्रकार जुड़ें तो गंगा घाटों को पूरी तरह स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सकता है।गंगा युवा समिति की ओर से यह भी कहा गया कि आने वाले समय में अधिक से अधिक युवाओं को जोड़कर अभियान को और व्यापक रूप दिया जाएगा, ताकि चौसा क्षेत्र के सभी घाटों को स्वच्छ रखने का लक्ष्य सहज रूप से पूरा हो सके।इस प्रकार रविवार का दिन एक बार फिर गंगा तट की सेवा, श्रमदान और जनजागरूकता के नाम रहा।

