भोजन बैंक बक्सर की पहल, 33वें सप्ताह भी जरूरतमंदों को परोसा गया निःशुल्क भोजन

रविवार को भागीरथी सहयोग सेवा संस्थान के तत्वावधान में संचालित भोजन बैंक बक्सर द्वारा लगातार 33वें सप्ताह निःशुल्क भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर के गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को प्रसाद स्वरूप भोजन उपलब्ध कराया गया। संस्था की ओर से चलाया जा रहा यह सेवा कार्यक्रम शहर में मानवीय संवेदना और सामाजिक सहयोग का प्रेरक उदाहरण बनता जा रहा है।

भोजन बैंक बक्सर की पहल, 33वें सप्ताह भी जरूरतमंदों को परोसा गया निःशुल्क भोजन

-- जनसहयोग से आगे बढ़ रहा है भागीरथी सहयोग सेवा संस्थान का मानवसेवा अभियान

केटी न्यूज/बक्सर। 

रविवार को भागीरथी सहयोग सेवा संस्थान के तत्वावधान में संचालित भोजन बैंक बक्सर द्वारा लगातार 33वें सप्ताह निःशुल्क भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर के गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को प्रसाद स्वरूप भोजन उपलब्ध कराया गया। संस्था की ओर से चलाया जा रहा यह सेवा कार्यक्रम शहर में मानवीय संवेदना और सामाजिक सहयोग का प्रेरक उदाहरण बनता जा रहा है।

कार्यक्रम का संचालन दीपक कुमार सिंह, विनोद कुमार (सीआरपीएफ), अधिवक्ता अकरम, गुंजन सिंह एवं कृष्ण देव चौधरी ने संयुक्त रूप से किया। भोजन वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित मनोज वर्मा, कार्यपालक सहायक प्रमोद एवं प्रमोद केशरी ने संस्थान की इस पहल को सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि “नर सेवा ही नारायण सेवा” की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए संस्था जिस तरह हर सप्ताह जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचा रही है, वह समाज में सकारात्मक संदेश देती है। ऐसी पहल में आम लोगों को तन-मन-धन से सहयोग करना चाहिए।

संस्थान को इस सप्ताह भी कई लोगों ने खाद्य सामग्री व आर्थिक सहायता प्रदान की। कार्यपालक सहायक अभय राय ने अपने पिता स्वर्गीय नंद जी राय की पुण्यतिथि पर खाद्य सामग्री देकर योगदान दिया। वहीं सीआरपीएफ के राजकमल ने अपने साले की शादी के उपलक्ष्य में सामग्री उपलब्ध कराई। मनोज कुमार वर्मा एवं न्यू स्वर्णकार संघ की टीम, शुभम सिंह (राजस्थान), चंदन उपाध्याय तथा अन्य कई लोगों ने भी खाद्य सामग्री देकर संस्था को सहयोग प्रदान किया।

आर्थिक सहयोग देने वालों में रविरंजन एवं वैष्णवी जी (शादी की सालगिरह), दीपक सिंह (बिजली दुकान), शिवानंद उपाध्याय (उपाध्यायपुर), रितेश वर्मा, प्रमोद आरटीपीएस एवं ओंकार सिंह का विशेष योगदान रहा। संस्था की पूरी टीम ने सभी सहयोगकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के दौरान हाफी इमरान शामसी, अजित वर्मा, पंकज, अनिल वर्मा, चंदन वर्मा, अजित वर्मा (चुरामनपुर), बब्लू गुप्ता, राहुल वर्मा, चंदन उपाध्याय, कृष्णा केशरी, दिव्यांग संघ जिलाध्यक्ष जीतेन्द्र ठाकुर, टीके सर, संतोष राय, राज श्रीवास्तव, अर्जुन सिंह, शिवम राय, रौशन पांडेय, चंदू सिंह, प्रीतम कुमार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ अधिवक्ता ललन राम एवं अधिवक्ता राजेश यादव ने भोजन बैंक को निरंतर सहयोग मिलते रहने की कामना करते हुए सभी दानदाताओं व उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि समाज की सहभागिता से ही ऐसा सेवा कार्यक्रम निरंतर चल पाता है।

भागीरथी सहयोग सेवा संस्थान के सचिव राजीव कुमार तथा भोजन बैंक मार्गदर्शन टीम के भुआली वर्मा ने घोषणा की कि आगामी रविवार को सुबह 9 बजे पुनः बक्सर रेलवे स्टेशन परिसर में भोजन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने आमजन से आग्रह किया कि जरूरतमंदों को भोजन कराने के पावन कार्य में सहभागी बनें और इस मानवसेवा अभियान को सफल बनाने में सहयोग दें।