भाजपा जिलाध्यक्ष और सदर विधायक ने पत्रकार संतोष सिंह के निधन पर व्यक्त की गहरी शोक संवेदना
नुआंव (कृष्णाब्रह्म) निवासी एवं हिन्दुस्तान अखबार के वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह के आकस्मिक निधन पर जिले की राजनीतिक एवं सामाजिक हलकों में गहरी शोक लहर व्याप्त हो गई है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश भुवन तथा नव निर्वाचित सदर विधायक आनंद मिश्र ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिवंगत पत्रकार के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है।
-- समाज व पत्रकारिता जगत की अपूरणीय क्षति
केटी न्यूज/बक्सर
नुआंव (कृष्णाब्रह्म) निवासी एवं हिन्दुस्तान अखबार के वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह के आकस्मिक निधन पर जिले की राजनीतिक एवं सामाजिक हलकों में गहरी शोक लहर व्याप्त हो गई है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश भुवन तथा नव निर्वाचित सदर विधायक आनंद मिश्र ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिवंगत पत्रकार के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है।

सदर विधायक आनंद मिश्र ने कहा कि संतोष सिंह का निधन बक्सर ही नहीं, पूरे पत्रकारिता जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। उन्होंने कहा कि संतोष राष्ट्र, समाज और बक्सर के प्रति समर्पित पत्रकार थे। अपने अनुभव और पत्रकारिता कौशल से उन्होंने कई सुधारात्मक पहल कीं, जो हमेशा स्मरणीय रहेंगी। उनकी गर्मजोशी, साहस और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की शैली आम लोगों के बीच भी उन्हें विशेष रूप से प्रिय बनाती थी।
वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश भुवन ने कहा कि संतोष सिंह तेज-तर्रार, ईमानदार और संवेदनशील पत्रकार थे। उनके निधन से भाजपा परिवार सहित सभी कार्यकर्ताओं में शोक की भावना है। उन्होंने कहा कि संतोष सिंह केवल एक पत्रकार ही नहीं, बल्कि समाज के हित में सदैव सक्रिय रहने वाले नेक इंसान थे। उनका जाना पत्रकारिता के साथ-साथ समाज के लिए भी अपूरणीय क्षति है।दोनों नेताओं ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की है।

