बक्सर का विकास ही मेरा लक्ष्य - प्रो डॉ. एके दूबे
- दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ने बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर निकाला पदयात्रा
केटी न्यूज/बक्सर
बक्सर मेरा जन्मभूमि है। जिला बनने के बाद भी इसका अपेक्षित विकास नहीं हुआ है। यहां के प्रतिनिधियों ने बक्सर क विकास की ओर ध्यान नहीं दिया। जिस कारण बक्सर जिला में अपेक्षाकृत पिछड़ा रह गया है। उक्त बातें दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर तथा सिमरी प्रखंड के दुबौली गांव निवासी प्रो डॉ. एके दूबे ने बुधवार को ब्रह्मपुर में कही। वे बक्सर संसदीय क्षेत्र के
विकास के लिए कुछ योजनाएं लेकर आए है। उन्होंने अपने अभियान की शुरूआत बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ की पूजा अर्चना कर किया। इसके बाद वे पदयात्रा निकाल नैनीजोर तक गए। नैनीजोर में उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित किया और कहा कि बक्सर का विकास ही उनका लक्ष्य है। इसी लक्ष्य के लिए वे दिल्ली से अपनी गांव लौटे है। उन्होंने अपने अभियान की सफलता के लिए लोगों से
सहयोग व आशीर्वाद मांगा और बताया कि मैं बक्सर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लडूंगा। अपने संबोधन के दौरान डॉ. दूबे ने बक्सर संसदीय क्षेत्र के पिछड़ेपन तथा इसके विकास के लिए बनाई गई रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि बक्सर मर्यादा पुरूषोतम भगवान श्रीराम की कर्मभूमि व भगवान वामन की जन्मभूमि है। इसे विश्व स्तरीय पर्यटक स्थल बनवाना मेरा लक्ष्य है।
उन्होंने कहा कि यहां पढ़ाई, दवाई व रोजगार की व्यवस्था करवाई जाएगी। ताकी यहां के युवाओं को पढ़ाई और रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़े। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी छात्रों के लिए आईएएस, पीसीएस तथा एसएससी जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग संस्थान खुलवाए जाएंगे। जहां दक्ष शिक्षक छात्रों को संबंधित प्रतियोगिता परीक्षा की सफलता के टिप्स देंगे।
उन्होंने कहा कि गरीब बच्चों को मुफ्त किताब-कॉपी उपलब्ध करवाई जाएगी तथा आकस्मिक स्थिति के लिए फ्री परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाया जाएगा। डॉ. दूबे ने कहा कि खेलकूद, स्वच्छता, स्वास्थ्य आदि सुविधाओं को बहाल कराना, कृषि व्यवस्था के लिए आधुनिक सुविधाओं तथा सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक किसानों को दिलवाना उनका लक्ष्य है। इस मौके पर दर्जनों युवा तथा ग्रामीण मौजूद थे।