शैक्षणिक समस्याओं पर विद्यार्थी परिषद ने किया प्राचार्य का पुतला दहन
इस संबंध में जानकारी देते हुए अभाविप के जिला संयोजक अविनाश पांडेय ने कहा कि यूजी सेकेंड सेमेस्टर के लगभग 75 प्रतिशत छात्रों का रिजल्ट अब तक लंबित है। उन्होंने आरोप लगाया कि बाहरी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र आंतरिक परीक्षा में मामूली अंकों से फेल हो रहे हैं
- एमवी कॉलेज प्रशासन के खिलाफ अभाविप कार्यकर्ताओं ने जताया आक्रोश
केटी न्यूूज/बक्सर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) बक्सर द्वारा महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में शैक्षणिक समस्याओं को लेकर प्राचार्य का पुतला दहन किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अभाविप के जिला संयोजक अविनाश पांडेय ने कहा कि यूजी सेकेंड सेमेस्टर के लगभग 75 प्रतिशत छात्रों का रिजल्ट अब तक लंबित है। उन्होंने आरोप लगाया कि बाहरी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र आंतरिक परीक्षा में मामूली अंकों से फेल हो रहे हैं, जो प्रशासन की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है। जिला सह संयोजक प्रियांशु शुभम ने कहा कि प्रशासन की सुस्त कार्यशैली के कारण छात्रों का भविष्य दांव पर है। उन्होंने डिजिटल बोर्ड की मांग पूरी न होने और महाविद्यालय में विश्वामित्र मुनि की मूर्ति स्थापित न होने पर भी नाराजगी जताई। छात्रों ने कहा कि अगर सात दिनों के भीतर मांगें नहीं मानी गईं, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन में महाविद्यालय के बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे। पुतला दहन के बाद कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि कॉलेज प्रशासन अपने कार्यशैली में सुधार नहीं करता है तो जल्दी ही चरण बद्ध आंदोलन किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम अभिषेक गुप्ता के नेतृत्व में गई जबकि, संचालन विवेक पांडेय ने किया।