आधार कार्ड बनवाने को लेकर सेंटर पर उमड़ रही भीड़, लगाना पड़ रहा चक्कर
केटी न्यूज/डुमरांव
सरकार द्वारा आधार कार्ड को छात्रों का नामांकन, जन्म प्रमाण पत्र, बैंक, अवर निबंधन, सरकारी व गैर सरकारी नौकरी समेत अन्य आवश्यक कार्यों में अनिवार्य कर देने से आए दिन आधार कार्ड सेंटरों पर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र के महिला पुरुष बच्चे युवक-युतियों का भारी भीड़ उमड़ रही है। कोई ऐसा दिन नहीं की सेंटर पर भीड़ नहीं हो। लोग गर्मी व उमस भरी मौसम का परवाह किए आधार कार्ड सेंटर पर नया आधार बनवाने, आधार सुधार कराने को लेकर पहुंच रहे हैं।
बतादें कि सभी आधार सेंटरों पर भीड़ इस कदर उमड़ रही है कि लोग सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से भी दूरी तय कर डुमरांव अनुमंडल मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय स्थित नगर परिषद के आधार कार्ड सेंटरों पर भीड़ उमड़ रही है। आधार कार्ड बनवाने को लेकर अनुमंडल मुख्यालय स्थित आधार सेंटर पर भीड़ उमड़ रही है। आधार सेंटर पर सुबह आठ बजे से पहले ही लंबी कतारें लग रही है। आधार कार्ड बनवाने या फिर उसमें नाम, पिता या पति का नाम, पता ठीक कराने के लिए लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे है। सेंटर का काउंटर खुलते ही वहां भीड़ लगाना शुरू हो जाता है।
आधार कार्ड सुधरवाने आयी नंदन गांव की महिला शोभा देवी ने बताया कि अपने बेटे को आधार कार्ड का फिंगर अपडेट कराने दो घंटा से बैठी हूं लेकिन अभी तक नहीं हुआ है। वहीं, महरौरा से आयी आशा देवी ने बताया है कि बच्चा का फिंगर अपडेट और जन्मतिथि सुधरवाने को लेकर पिछले दो दिनों से चक्कर काट रहे है। वहीं, इस संबंध में सेंटर के संचालक ने बताया है कि आधार कार्ड सुधरवाने से ज्यादा आधार अपडेट और जन्म तिथि सुधरवाने को लेकर लोगों की भीड़ रहती है।