मुगांव में बिजली चोरी के खिलाफ चला अभियान, नौ पर जुर्माने के साथ एफआईआर दर्ज

मुगांव में बिजली चोरी के खिलाफ चला अभियान, नौ पर जुर्माने के साथ एफआईआर दर्ज

- टोका फंसा बिजली चोरी करते पाए गए सभी अभियुक्त, चौगाईं जेई ने दर्ज कराया एफआईआर

केटी न्यूज/डुमरांव

बिजली चोरी के खिलाफ कंपनी प्रशासन सख्त हो गया है। बिजली कंपनी की टीम ने गुप्त सूचना पर मुगांव गांव में बिजली चोरी के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने गांव के कुल नौ लोगों को बिजली चोरी करते रंगेहाथ पकड़ा तथा उनके खिलाफ जुर्माना लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराया है। जिन नौ लोगों को बिजली चोरी के आरोप में चिन्हित किया गया है

उनमें आठ पहले से कंपनी के उपभोक्ता थे तथा विपत्र बकाया होने के कारण उनका विद्युत कनेक्शन काट दिया गया था। वही एक आरोपी के पास कोई वैध कागजात नहीं था। चौगाई प्रशाखा जेई शैलेश कुमार के आवेदन पर इस मामले में कोरानसराय थाने में विद्युत अधिनियम की धारा में एफआईआर दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मूगाव के बिरबल राम पर पूर्व का 16 हजार 739 रूपए बकाया था। इसके अलावे उनपर 56 हजार 822 रूपए का जुर्माना लगाया गया है।

रामकुमार राम पर पूर्व का 17 हजार 815 रूपए बकाया था, उनपर 18 हजार 397 रूपए का जुर्माना, जगजीवन राम पर पूर्व का 11 हजार 337 रूपए बकाया था, उनपर 16 हजार 804 रूपए, वंशी राम पर 11 हजार 720 रूपए बकाया था, इसके अलावे उनपर 15 हजार 690 रूपए, शिवजी प्रसाद पर नौ हजार आठ रूपए बकाया था, उनपर 14 हजार 976 रूपए, प्रदीप कुमार पर पूर्व का 43 हजार 776 रूपए बकाया, उनपर 19 हजार 496 रूपए, रजनीकांत सिंह पर पूर्व का 30 हजार 861 रूपए बकाया था,

उनपर 10025 रूपए, धर्मेन्द्र यादव पर पूर्व का 63070 बकाया था, उनपर 2315 का जुर्माना लगाया गया। जबकि राजेन्द्र राम बिना कनेक्शन लिए ही टोक फंसा बिजली का उपयोग कर रहे थे। उनपर 26 हजार 886 रूपए का जुर्माना लगाया गया है। बिजली कंपनी के इस कार्रवाई से चोरी से बिजली जलाने वालों में हड़कंप मच गया है। बिजली कंपनी के जेई शैलेश ने बताया कि बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा।