इटाढ़ी हत्याकांड में तीन पड़ोसियों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज
- मृतक की पत्नी ने दर्ज कराया एफआईआर, फारेंसिक टीम ने
- एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
केटी न्यूज/इटाढ़ी
इटाढ़ी थाना क्षेत्र के खनिता गांव में घर के बाहर सोए अधेड़ की हुई हत्या मामले में मृतक की पत्नी द्वारा पड़ोस के तीन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई। उन्होंने बताया कि पूर्व से विवाद चला आ रहा था, इसी विवाद में मेरे पति की गोली मार हत्या की गई है। उस दौरान बगल में जन्मदिन की पार्टी चल रही थी। जिसको लेकर जरनेटर का शोर भी था।
ऐसे ही मौके की तलाश में रसीद की हत्या कर दी गई। इससे पहले हत्या मामले में कोई सुराग न मिलने के कारण पुलिस द्वारा फोरेंसिक टीम को बुलाया गया था। जहा शुक्रवार की सुबह फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। वही, घटनास्टल से नमूने लेकर पटना चले गए। बता दें कि इटाढ़ी थाना क्षेत्र के खनिता गांव में बुधवार की रात्रि घर के बाहर सोए अधेड़ रसीद हजाम को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
उस दौरान पड़ोस के घर मे जन्मदिन की पार्टी चल रही थी। बिजली कटने के बाद दुबारा जरनेटर चलाने आया इलेक्ट्रिशियन ने खून से लथपथ सोए रसीद को देखा तो उसके बाद सभी को जानकारी दी। जहा सूचना पर पुलिस पहुंच शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम को भेज दिया।
थानाध्यक्ष रविकांत प्रसाद ने बताया कि इस घटना में मृतक की पत्नी द्वारा अपने तीन पड़ोसियों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच व आरोपितों की गिरफ्तारी में जुट गई है।