काजीपुर मुखिया ने पीएम आवास योजना के लाभुक से मांगी रिश्वत, ऑडियो वायरल
सिमरी प्रखंड के काजीपुर मुखिया मो. इम्तियाज अंसारी पर पीएम आवास योजना की लाभुक से दूसरा किश्त जारी होने के बाद तीसरे बतौर नजराना 10 हजार मांगने का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। हालांकि केशव टाइम्स इस वायरल ऑडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन वायरल ऑडियो में मुखिया पंचायत निवासी व पीएम आवास योजना की लाभुक उषा देवी से यह कहते सुने जा रहे है कि दूसरा किश्त मिल गया है, 10 हजार रूपया मेरे आदमी को दे दो, नहीं तो तीसरी किश्त की राशि होल्ड कर ली जाएगी।
- वायरल ऑडियो में कहते सुने जा रहे है मुखिया, पैसा दो नहीं तो होल्ड हो जाएगी तीसरी किश्त
- एसडीएम ने सिमरी बीडीओ को दिए जांच के आदेश
केटी न्यूूज/सिमरी
सिमरी प्रखंड के काजीपुर मुखिया मो. इम्तियाज अंसारी पर पीएम आवास योजना की लाभुक से दूसरा किश्त जारी होने के बाद तीसरे बतौर नजराना 10 हजार मांगने का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। हालांकि केशव टाइम्स इस वायरल ऑडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन वायरल ऑडियो में मुखिया पंचायत निवासी व पीएम आवास योजना की लाभुक उषा देवी से यह कहते सुने जा रहे है कि दूसरा किश्त मिल गया है, 10 हजार रूपया मेरे आदमी को दे दो, नहीं तो तीसरी किश्त की राशि होल्ड कर ली जाएगी।
वायरल ऑडियो में पूरे बातचीत के दौरान मुखिया यह कह रहे है कि पहले पीएम आवास योजना के लाभुक को 30 हजार रूपए देने पड़ रहे थे, लेकिन हमलोगों ने लड़बाजकर इसे 20 हजार रूपए करवाए है। मुखिया का कहना था कि तुम्हारा मकान बने या न बने बतौर घुस रूपए देने पडे़गे। मुखिया उससे पूछ रहे थे कि मेरा आदमी गया था तो पैसा क्यों नहीं दी। दूसरी तरफ लाभुक उषा देवी यह कह रही थी कि मकान बवाने के लिए जिनसे कर्ज ली हूं उसका भी हिसाब करना है, लेकिन उसकी गुहार पर मुखिया कह रहे है कि पैसा नहीं देने पर तीसरी किश्त नहीं मिल पाएगी, बल्कि तीसरी किश्त कैंसल भी हो जाएगी।
बता दें कि सरकारी योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार किसी से छिपा नहीं है। बगैर पैसा दिए यहां कोई काम नहीं होता है। इस ऑडियो ने इस पर मुहर लगा दी है। ऑडियो वायरल होने के बाद लोग अब जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक पर तरह-तरह के सवाल भी उठा रहे हैं।
बोले मुखिया विरोधियों द्वारा फंसाने की रची गई है साजिश
इस संबंध में मुखिया इम्तियाज अंसारी का पक्ष जानने के लिए जब बात की गई तो उनका कहना था कि विरोधियों द्वारा यह फंसाने की साजिश की गई है। उन्होंने कहा कि उनके पंचायत में योजनाओं को पारदर्शी तरीके से संचालित किया जाता है। हालांकि जब उनसे पूछा गया की वायरल ऑडियो में आवाज किसकी है, क्या वह भी विरोधियों की आवाज है तो इस सवाल पर मुखियाजी बगलें झांकने लगे।
क्या कहते है बीडीओ
इस संबंध में सिमरी बीडीओ शशिकांत शर्मा ने बताया कि मेरे पास अभी तक इसकी शिकायत नहीं आई है, लेकिन वरीय पदाधिकारी के कहने पर एक टीम गठित कर इस मामले की जांच करवाई जा रही है। जांच में मुखिया के दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम ने दिए है जांच के आदेश
मुखिया द्वारा खुलेआम रिश्वत मांगे जाने के सवाल पर डुमरांव एसडीएम राकेश कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। सिमरी बीडीओ को इसके जांच के आदेश दिए गए है। उन्होंने कहा कि जांच में ऑडियो के सत्य पाए जाने पर संबंधित मुखिया पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं को पारदर्शी बनाने के लिए ही डीबीटी के तहत सीधे लाभुक के खाते में राशि ट्रांसफर की जाती है। उन्होंने कहा कि किसी को भी लूट खसोट की छूट नहीं दी जाएगी।