पैक्स चुनाव, प्रथम चरण का नामांकन शुरू, पहले दिन जिले में अध्यक्ष पद के 46 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
आगामी 26 नवम्बर को पहले चरण में होने वाले प्राथमिक कृषि साख समिति पैक्स के चुनाव को लेकर सोमवार से नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ की गई।
- कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराया जा रहा था नामांकन, गुलजार रहे संबंधित प्रखंड कार्यालय
- तीसरे चरण के चुनाव के लिए पर्चा वितरण हुआ शुरू
केटी न्यूूज/बक्सर
आगामी 26 नवम्बर को पहले चरण में होने वाले प्राथमिक कृषि साख समिति पैक्स के चुनाव को लेकर सोमवार से नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ की गई। जहा चौसा में पहले दिन पैक्स के मुख्य अध्यक्ष पद पर विभिन्न आठ पैक्स के लिए पूर्व व वर्तमान के साथ कुल 13 प्रत्याशियों ने नामांकन किया गया। वही, प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य पद पर आठ ने नामांकन का पर्चा भरा। तो वही, राजपुर में अध्यक्ष पद के लिए 12 तो सदस्य पद पर 15 ने नामांकन पर्चा भरा।
नामांकन के पहले दिन ही विभिन्न मुख्यालयों पर गहमा-गहमी बनी रही। जहा निर्धारित समय पर प्रत्याशी अपने समर्थकों के भारी हुजूम के साथ मुख्यालय पर पहुंच रहे थे। जहा कोई मोटरसाइकिल जुलूस के साथ तो कोई समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंच रहे थे। हालांकि, मुख्यालय स्थित नामांकन स्थल पर प्रशासन की सुदृढ व्यवस्था की गई थी। मुख्य गेट पर बैरिकेटिंग की गई थी। जहा पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी नियुक्त थे। जिसके अंतर्गत केवल प्रत्यासी ही अंदर जा रहे थे।
प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि चौसा प्रखंड के विभिन्न आठ पैक्सों में अध्यक्ष पद के लिए कुल 13 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा भरा गया। इसके बावजूद दो पैक्स पलिया व बनारपुर में किसी भी पद के लिए एक भी नामांकन नही किया गया। चुन्नी पैक्स के लिए वर्तमान उमेश कुमार चौबे, रामपुर से वर्तमान आशीष राय, जलीलपुर पैक्स से पूर्व पैक्स अध्यक्ष राजेश राय व पत्नी शशिबाला, सिकरौल पैक्स से सुनील कुमार सिंह व भरत प्रसाद सिंह समेत 13 ने नामांकन किया। जबकि, सदस्य पद पर कुल आठ नामांकन किये गए। वही, राजपुर में पहले दिन हेठुआ पंचायत से सचिन मौर्य, तियरा से धर्मेंद्र सिंह, सरिता देवी, राजपुर से विपिन बिहारी सिंह, बारुपुर से बिंदा देवी सहित अन्य अभ्यर्थियों के द्वारा अध्यक्ष और प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों के लिए आवेदन किया गया। इस दौरान सुबह 11 बजे से अपराहन तीन बजे तक पूरा प्रखंड परिसर भीड़ से पटा रहा। आवेदन करने के बाद प्रत्याशियों द्वारा बाहर निकलते ही जमकर नारेबाजी की गयी।
डुमरांव अनुमंडल में अध्यक्ष पद के 21 अभ्यर्थियों ने भरे नामजदगी के पर्चें
दूसरी तरफ डुमरांव अनुमंडल के सिमरी, ब्रह्मपुर व चौगाईं प्रखंडो में भी प्रथम चरण के तहत 26 नवंबर को मतदान कराया जाएगा। इसको ले तीनों प्रखंडों में नामांकन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हुई। सभी प्रखंडो में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन फार्म भरे जा रहे थे। इस दौरान नामांकन वाले प्रखंड कार्यालयों में गहमा गहमी का माहौल कायम रहा।
मिली जानकारी के अनुसार सिमरी प्रख्ंाड के कुल 19 पैक्सों में चुनाव कराया जाना है। पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए 10 तथा समिति सदस्य के लिए 35 अभ्यर्थियों ने नामांकन फार्म भरे है। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ शशिकांत शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। बीडीओ ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्याशियों से नामांकन फार्म भरवाए जा रहे है। इस दौरान सिमरी प्रखंड कार्यालय में पूरे दिन गहमा गहमी का माहौल बना रहा। प्रत्याशियों तथा उनके समर्थकों से प्रखंड कार्यालय परिसर पटा रहा।
वही ब्रह्मपुर प्रखंड कार्यालय में विभिन्न पैक्सो के अध्यक्ष पद के लिए 10 तथा सदस्य के लिए कुल 40 उम्मीदवारों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किए है। पूरे दिन प्रखंड कार्यालय में भीड़ लगी रही। पैक्स चुनाव के प्रत्याशी नामांकन के दौरान अपनी ताकत का प्रदर्शन भी कर रहे थे। हालांकि, भीड़ प्रखंड कार्यालय के अंदर नहीं जा सकी। वही चौगाईं प्रखंड में अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र नामांकन मुरार पैक्स के निवर्तमान अध्यक्ष बसंत यादव ने भरे है। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ संजू कुमारी ने इसकी पुष्टि की है।
पैक्स चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से गांवों में सियाशत तेज हो गई है। दूसरी तरफ प्रत्याशियों ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।