आचार संहिता लगते ही डुमरांव नप क्षेत्र की सड़कों से हटाए गये बैनर व पोस्टर
केटी न्यूज/डुमरांव
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा डुमरांव नगर पर्षद की चुनावी घोषणा किये जाने के बाद आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गया। रविवार को प्रशासन द्वारा गठित निर्वाचन विभाग और नगर परिषद प्रशासन के निर्देश पर कर्मचारियों की टीम ने स्थानीय शहर में लगाये गये विभिन्न राजनैतिक दलों तथा प्रत्याशियों के अलावे धार्मिक बैनर व पोस्टरों हटाना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही नगर परिषद के कर्मचारी भी शहर के विभिन्न सड़क व गलियों में टांगे गये बैनर व पोस्टर को हटाने की मुहिम में जुट गये है। अनुमंडल के निवार्ची पदाधिकारी कुमार पंकज ने बताया कि सरकारी कार्यालयों सहित नप क्षेत्र के इलाकों में लगाये गये बैनर-पोस्टर को हटाने की मुहिम शुरू कर दी गयी है। राजनीतिक दलों, भावी उम्मीदवारों और संस्थानों के प्रमुख को शीघ्र बैनर-पोस्टर हटाने का निर्देश दिया गया है। अगर निर्धारित अवधि तक वह अपना बैनर-पोस्टर नहीं हटाते है तो आदर्श आचार संहिता के दंड प्रारूपों के अनुसार उल्लंघन का मामला मानते हुए कार्रवाई की जायेगी।
वहीं दूसरी ओर नप प्रशासन ने उप सहायक बजेंद्र राय के नेतृत्व में कर्मचारियों की टीम प्रखंड कार्यालय के अलावे शहर के सड़को पर लगे राजनीतिक दलों से जुड़े बैनरों व पोस्टरों को हटाया। बैनर पोस्टर हटाने का काम रविवार को पूरे दिन चला। इस दौरान मुख्य मार्गों के अलावे विभिन्न गली मोहल्लों में भी नप कर्मी तथा मजदूर पहुंच बैनर व पोस्टरों को हटा रहे थे। वही लोगों को भी यह नसीहत दी जा रही थी कि वे अपने घर तथा दीवारों पर बिना प्रशासनिक अनुमति के किसी को बैनर पोस्टर न लगाने दें। नगर परिषद प्रशासन द्वारा माइकिंग करा भी इसकी जानकारी दी जा रही थी।
स्वीकृति के बाद लगाया जा सकता है बैनर पोस्टर : आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद अब जिन प्रत्याशियों को बैनर व पोस्टर लगवाना होगा उन्हें अनुमंडल प्रशासन से स्वीकृति लेनी होगी। स्वीकृति में उन्हें यह भी बताना होगा कि कितने बैनर व पोस्टर साटना है तथा उसमें कितना खर्च आया है। बता दें कि प्रत्याशियों के लिए चुनाव के दौरान खर्च की अधिकतम सीमा भी तय कर दी गई है।
कहते है एसडीएम : डुमरांव एसडीएम सह नगर परिषद के मुख्य निवार्ची पदाधिकारी कुमार पंकज ने कहा कि हर हाल में आदर्श आचार संहिता का पालन कराया जाएगा। इसका उल्लंघन करने वाले प्रत्याशियों पर एफआईआर दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान प्रत्याशियों की गतिविधि तथा खर्च की राशि पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी।