दूसरे दिन पैक्स अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य के नामांकन फार्म भरने वालों की उमड़ी भीड़

पैक्स चुनाव के प्रथम चरण के तहत चल रहे नामांकन के दूसरे दिन बड़ी संख्या में प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। मंगलवार व देवोत्थान एकादशी के शुभ मुहुर्त में प्रत्याशियों के नामांकन क लिए भीड़ उमड़ी रही।मिली जानकारी के अनुसार चौसा प्रखंड के सभी आठ पैक्स के लिए अध्यक्ष पद पर वर्तमान पैक्स समेत कुल 11 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा भरा गया।

दूसरे दिन पैक्स अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य के नामांकन फार्म भरने वालों की उमड़ी भीड़

दूसरे दिन पैक्स अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य के नामांकन फार्म भरने वालों की उमड़ी भीड़

- देवोत्थान एकादशी के शुभ मुहुर्त में बड़ी संख्या में प्रत्याशियों ने किया नामांकन

केटी न्यूज/बक्सर

पैक्स चुनाव के प्रथम चरण के तहत चल रहे नामांकन के दूसरे दिन बड़ी संख्या में प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। मंगलवार व देवोत्थान एकादशी के शुभ मुहुर्त में प्रत्याशियों के नामांकन क लिए भीड़ उमड़ी रही।मिली जानकारी के अनुसार चौसा प्रखंड के सभी आठ पैक्स के लिए अध्यक्ष पद पर वर्तमान पैक्स समेत कुल 11 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा भरा गया। जबकि, सदस्य पद पर 33 ने नामांकन का पर्चा भरा। इस तरह चौसा प्रखंड के आठ पैक्स के लिए अब तक अध्यक्ष पद पर 24 व सदस्य पद के लिए 41 कुल 65 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन किया गया। अभी जबकि, बुधवार को नामांकन का अंतिम दिन बाकी है।

 प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि चौसा प्रखंड के विभिन्न आठ पैक्सों में मंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए कुल 11 प्रत्याशियों में रामपुर पैक्स से गायत्री राय व नवीन राय, सरेंजा पैक्स से वर्तमान शशिभूषण राय, पलिया पैक्स से हिरामन कुमार, जलीलपुर पैक्स से भोला साह, सिकरौल पैक्स से अनिता देवी समेत 11 ने नामांकन किया। जबकि, सदस्य पद पर कुल 33 नामांकन किये गए।

वही, राजपुर में 18 पैक्स के चुनाव के लिए दूसरे दिन अध्यक्ष पद के लिए 28 एवं प्रबंध कार्यकारणी समिति सदस्यों के लिए कोटिवार 68 लोगों ने अपना नामांकन पर्चा भरा गया। 

अध्य्क्ष पद के लिए मंगराव से संतोष उर्फ नन्हे राय, बन्नी से अनिल सिंह, हरपुर से शैलेश कुमार दूबे व पिंटू राय, बारूपुर पंचायत से भरत सिंह, तियरा से विजय बहादुर, खीरी से कामेश्वर सिंह, सोनू शर्मा, मनोज कुमार सिंह, देवढिया पंचायत से धर्मेंद्र सिंह, खीरी प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के लिए शंभु साह, शिव शंकर त्रिगुण राज नारायण सिंह, भुलाई राजभर सहित अन्य अभ्यर्थियों ने अपना-अपना नामांकन पर्चा भरा गया।  प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने बताया की राजपुर में पैक्स चुनाव को लेकर सभी तैयारियां की गई है। शांतिपूर्ण तरीके से विभिन्न केंद्रों पर पंचायतवार आवेदन प्राप्त किया जा रहा है।

चौगाईं में भी प्रत्याशियों ने किया नामांकन

वही चौगाईं प्रखंड में नामांकन के दूसरे दिन नामांकन कराने वाले प्रत्याशियों की भीड़ लगी रही। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ संजु कुमारी ने बताया कि नामांकन के दूसरे दिन अध्यक्ष पद के लिए कुल 11 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया, जिसमें खेवली पंचायत से निवर्तमान पैक्सध्यक्ष कुंजबिहारी सिंह, राजेश कुमार और हरेंद्र सिंह मुरार से सिपाही सिंह और अरविंद सिंह, चौगाईं से निवर्तमान पैक्सध्यक्ष नरेन्द्र कुमार सिंह, मसर्हियां पंचायत से दो बार मुखिया रह चुके विनोद कुमार ओझा, सीमा देवी और सुधीर कुमार सिंह ने अपना नाम निर्देशन प्रपत्र जमा किया। जबकि नचाप पंचायत से नीलम देवी और सूरज प्रताप सिंह ने नामांकन किया। वही पैक्स के सदस्य पद हेतु निर्धारित कोटि के अनुसार खेवली में 12, मुरार में 17, चौगाईं में चार और नचाप में सिर्फ तीन अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन फार्म जमा किया।