ब्रह्मपुर में मतदान कर्मियों की संयुक्त ब्रीफिंग, पारदर्शी व शांतिपूर्ण मतदान को लेकर प्रशान सतर्कस

ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र (199) के अंतर्गत बी.एन. हाई स्कूल डिस्पैच सेंटर में बुधवार को जिला प्रशासन की ओर से एक महत्वपूर्ण संयुक्त बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक प्रभजोत सिंह, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. विद्यानन्द सिंह और पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य उपस्थित रहे। बैठक में मतदान कर्मियों, पुलिस पदाधिकारियों और सेक्टर पदाधिकारियों को आगामी मतदान की तैयारियों से जुड़ी विस्तृत ब्रीफिंग दी गई।

ब्रह्मपुर में मतदान कर्मियों की संयुक्त ब्रीफिंग, पारदर्शी व शांतिपूर्ण मतदान को लेकर प्रशान सतर्कस

केटी न्यूज/ब्रह्मपुर।

ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र (199) के अंतर्गत बी.एन. हाई स्कूल डिस्पैच सेंटर में बुधवार को जिला प्रशासन की ओर से एक महत्वपूर्ण संयुक्त बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक प्रभजोत सिंह, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. विद्यानन्द सिंह और पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य उपस्थित रहे। बैठक में मतदान कर्मियों, पुलिस पदाधिकारियों और सेक्टर पदाधिकारियों को आगामी मतदान की तैयारियों से जुड़ी विस्तृत ब्रीफिंग दी गई।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त एवं आरओ ब्रह्मपुर सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।प्रेक्षक प्रभजोत सिंह ने संपूर्ण मतदान तैयारी और फील्ड प्लान की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मतदान की प्रत्येक प्रक्रिया में शुचिता, पारदर्शिता और निष्पक्षता प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने मतदान केंद्रों पर समुचित व्यवस्था, सुरक्षा और लॉजिस्टिक प्रबंधन को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

जिलाधिकारी विद्यानन्द सिंह ने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की सुविधा सर्वाेपरि होगी। उन्होंने मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, रैम्प, छाया स्थल, प्रकाश व्यवस्था, कतार प्रबंधन आदि सभी सुविधाओं को सुचारू रखने का निर्देश दिया। साथ ही, ईवीएम और वीवीपैट की सुरक्षा, कानून-व्यवस्था तथा परिवहन व्यवस्था पर भी विशेष बल दिया।पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने कहा कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने पुलिस बलों को निर्देश दिया कि मतदान के दौरान किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करें।

-- निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुरूप कराया जाएगा मतदानप्रेक्षक ने बताया कि मतदान निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र परिसर में अनावश्यक भीड़ पर तत्काल रोक लगाई जाए। सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस सह-सेक्टर अधिकारी लगातार क्षेत्र में निगरानी रखें। फर्जी मतदान पर पूरी तरह से रोक लगाया जाए। मतदाताओं की पंक्ति और पहचान पत्र की जांच में अनुशासन बनाए रखा जाए। ईवीएम/वीवीपैट क्षेत्र में अनधिकृत आवाजाही पूर्णतः वर्जित होगी। मतदान दिवस से पहले सभी मतदान अधिकारी अपने निर्धारित ऐप में लॉगिन कर लें।

इसके अलावे भी प्रेक्षक व जिलाधिकारी द्वारा कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।