डीएम एसपी ने मतदान के बाद लिया सेल्फी, लोगों को किया जागरूक

डीएम एसपी ने मतदान के बाद लिया सेल्फी, लोगों को किया जागरूक

केटी न्यूज/डुमरांव 

शनिवार को मतदान शुरू होते ही बक्सर में अपने निर्धारित बूथ एमपी उच्च विद्यालय के मतदान केन्द्र संख्या 18 पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अंशुल अग्रवाल तथा एसपी मनीष कुमार ने मतदान किया। मतदान के बाद दोनों अधिकारियों ने मतदान केन्द्र के बाहर बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर अंगुली में लगे अमिट स्याही सहित सेल्फी ले लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। डीएम ने इस दौरान जिलेवासियों से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की।

उन्होंने कहा कि मतदान से ही लोकतंत्र का यह महापर्व सफल होता है। डीएम ने कहा कि लोकतंत्र का यह महापर्व पांच वर्षों बाद आता है। हमें अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पांच वर्षों तक इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में किसी को भी इस मौके से चूकना नहीं चाहिए। उन्होंने लोगों से सुबह में मतदान के बाद ही जलपान करने का आग्रह किया। इसके बाद डीएम विभिन्न मतदान केन्द्रों का जायजा लेने निकल गए।

वही एसपी मनीष कुमार ने लोगों से भयमुक्त माहौल में मतदान की अपील की तथा कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। किसी भी मतदाता को डरने की जरूरत नहीं है। मतदान के बाद दोनों अधिकारियों ने बूथ पर मौजूद दिव्यांग व वृद्ध मतदाताओं को पौधा दें मतदान करने के लिए सम्मानित किया और कहा कि पर्यावरण संरक्षण तथा भीषण गर्मी से राहत के लिए जरूरी है

कि हम अधिक से अधिक पौध रोपण करें। डीएम एसपी के बाद बारी बारी से सभी एआरओ तथा अन्य अधिकारियों ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। खास लोगों को मताधिकार का प्रयोग करते देख आम मतदाओं का उत्साह बढ़ गया था। यही कारण है कि पहले दो घंटे में पूरे संसदीय क्षेत्र में बक्सर विधानसभा का मतदान प्रतिशत सबसे अधिक था।