विपक्ष की स्थिति हारे हुए पहलवान की तरह - जीतन राम मांझी

विपक्ष की स्थिति हारे हुए पहलवान की तरह - जीतन राम मांझी

- युवाओं को बरगला रहे तेजस्वी यादव, देश की जनता मोदी 3-0 के लिए तैयार 

केटी न्यूज/केसठ 

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गुरूवार को केसठ में एनडीए प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष की स्थिति हारे हुए पहलवान की तरह है। जिस तरह से हारा हुआ पहलवान यह कहता है कि अबकी बार हम जरूर पटक देंगे, बावजूद उसके पटकने में वह असफल साबित होता है।

उच्च विद्यालय केसठ के खेल मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला और कहा कि बगैर दूल्हा के बरात सजाने वालों की स्थिति 2019 से भी बदतर होने वाली है। इस चुनाव में नरेंद्र भाई मोदी को प्रधानमंत्री बनने के लिए बिहार ही नहीं, बल्कि पूरे देश की जनता एक जुट होकर एनडीए के पक्ष में मतदान कर रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के द्वारा प्रधानमंत्री पद का कौन दावेदार है, इसकी घोषणा अब तक नहीं की गई है। वे लोग लगातार यह कह रहे हे कि एनडीए बहुमत नहीं प्राप्त कर सकेगा, यह उनके हताशा का परिचायक है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही देश व राज्य में दबे, कुचले, दलितों, मजदूरों, आदिवासियों का विकास हुआ है। मौके पर उपस्थित मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि विपक्ष को वोट दूर दूर तक नहीं दिखाई दे रहा है। देश की जनता पुनः मोदी सरकार चाहती है। जबकि बक्सर संसदीय सीट के एनडीए प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रतिनिधि बनकर आपके बीच आए है।

उन्होंने कहा कि मोदी जी ने मुझे बक्सर को अयोध्या व बनारस जैसा बनाने के लिए आपके बीच भेजा है। वही सभा में अशोक प्रजापति, अंजुम आरा, लोजपा रामविलास के जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह, अरविंद कुशवाहा, राजू कुशवाहा, भरत मिश्रा, मनोज सिंह सहित अन्य घटक दल के नेता उपस्थित रहे। सभा की अध्यक्षता हम पार्टी के जिला अध्यक्ष बालाराम कुशवाहा ने व संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष भोला सिंह ने किया।

सड़को पर दिखी चहल पहल

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आगमन को ले समर्थकों का सड़को पर चहल पहल दिखा। समर्थकों के बीच काफी उत्साह देखा गया। जैसे ही उनका हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर उतरा समर्थकों के बीच सेल्फी लेने की उत्सुकता दिखी।

विधि व्यवस्था में तत्पर दिखे एसडीएम और एसडीपीओ

गुरुवार को केसठ उच्च विद्यालय के खेल मैदान में पहुंचे राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के विधि व्यवस्था में एसडीएम राकेश कुमार, एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी, बीडीओ मिथिलेश बिहारी वर्मा और नावानगर थानाध्यक्ष डॉ नंदू कुमार चुस्त दुरुस्त दिखे। उनके साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात थी।

एनडीए प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क

बक्सर एनडीए प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी ने जनसंपर्क कर आर्शीवाद मांगा। उन्होंने केसठ नया बाजार, पुराना बाजार सहित कई दर्जनों गांवों का भ्रमण कर लोगो से समर्थन मांगा।