हजारों समर्थकों के साथ लोजपा ( रामविलास ) में शामिल हुए पूर्व जिप सदस्य सोनू सिंह
- लोजपा आर प्रमुख चिराग पासवान ने दिलाई सदस्यता, पूर्व सांसद रामा सिंह ने भी ग्रहण की लोजपा की सदस्यता
केटी न्यूज/डुमरांव
जिले के तेज तर्रार युवा नेता व चक्की प्रखंड के पूर्व जिप सदस्य सोनू सिंह ने अपने राजनीतिक गुरू पूर्व सांसद रामा सिंह व हजारों समर्थकों के साथ लोजपा (रामविलास) की सदस्यता ग्रहण की है। गुरूवार को पटना स्थित लोजपा कार्यालय में पूर्व सांसद के नेतृत्व में पूर्व जिप सदस्य सोनू सिंह ने भी लोजपा आर की सदस्यता ली। उन्हें लोजपा आर के सुप्रिमो चिराग पासवान ने अपने हाथों सदस्यता दिलवाई है।
बता दें कि सोनू सिंह की गिनती बक्सर के तेज तर्रार व जनाधार वाले युवा नेताओं में होती है। बहुत कम उम्र में ही उन्होंने चक्की से जिला परिषद का चुनाव जीत इसका प्रमाण दे दिया है। वे मूलरूप से जिले के चक्की प्रखंड के अरक गांव के रहने वाले है। उनके लोजपा में शामिल होने से बक्सर में लोजपा रामविलास का जनाधार बढ़ेगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पूर्व जिप सदस्य ने कहा कि अपने राजनीतिक गुरू पूर्व सांसद रामा सिंह के कहने पर तथा लोजपा रामविलास सुप्रिमो के विचारधारा से प्रभावित हो उन्होंने लोजपा की सदस्यता ली है। उन्होंने कहा कि लोजपा रामविलास का जनाधार बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। वही आसन्न लोकसभा चुनाव में बिहार के सभी 40 सीटो पर एनडीए की जीत होगी।
उन्होंने कहा कि चिराग पासवान के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अबकी बार 400 के पार के नारा को साकार करने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि पार्टी सुप्रिमो ने उन्हें अभी से ही बक्सर संसदीय क्षेत्र के चुनाव प्रचार में लगने को कहा है। बक्सर के एनडीए प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी को भारी बहुमत से जीताने का काम करूंगा।