पैक्स चुनाव, 25 अक्टूबर तक जारी होगा अंतिम मतदाता सूची
जिले में पैक्स चुनाव की सरगर्मी बढ़ गई है। इसकों ले एक तरफ जहां निवर्तमान पैक्स अध्यक्षों तथा भावी प्रत्याशियों ने मतदाताओं की गोलबंदी शुरू कर दी है तो दूसरी तरफ सहकारिता विभाग तथा जिला प्रशासन भी अपने स्तर से निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने की तैयारी में जुट गया है।
- पैक्स अध्यक्ष या प्रबंधक के घर से 200 मीटर दूर बनेगा बूथ, 700 मतदाताओं पर बनेगा एक बूथ
केटी न्यूज/बक्सर
जिले में पैक्स चुनाव की सरगर्मी बढ़ गई है। इसकों ले एक तरफ जहां निवर्तमान पैक्स अध्यक्षों तथा भावी प्रत्याशियों ने मतदाताओं की गोलबंदी शुरू कर दी है तो दूसरी तरफ सहकारिता विभाग तथा जिला प्रशासन भी अपने स्तर से निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने की तैयारी में जुट गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला सहकारिता पदाधिकारी चंद्रमा राम ने बताया कि पैक्स चुनाव के लिए मतदाता सूची प्रकाशन की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन कोषांग को 8 अक्टूबर तक मतदाता सूची उपलब्ध करा दी जाएगी जबकि 25 अक्टूबर तक अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। इसके बाद ही चुनाव की तिथि निर्धारित की जाएगी। डीसीओ ने बताया कि पैक्स चुनाव के लिए जो बूथ बनाए जाएंगे वह निवर्तमान अध्यक्ष व प्रबंधक के घर से कम से कम 200 मीटर दूर होगा। जबकि 700 मतदाताओं के लिए एक बूथ बनाया जाएगा। इससे अधिक मतदाताओं की संख्या होने पर एडिशनल बूथ बनाए जाएंगे। डीसीओ ने कहा कि विभाग द्वारा पैक्स चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में है।
पैक्स चुनाव की सरगर्मी बढ़ते ही प्रत्याशियों ने तैयारियां तेज कर दी है। जानकारों का कहना है कि प्रत्याशी अभी से ही मतदाताओं को साधने में जुट गए है। अंदरखाने सेटिंग का खेल भी शुरू हो गया है।