मतगणना को लेकर प्रशासन सतर्क, डीएम-एसपी ने स्ट्रॉन्ग रूम और काउंटिंग स्थल का किया संयुक्त निरीक्षण

आगामी 14 नवम्बर को होने वाली विधानसभा मतगणना को लेकर बक्सर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। शनिवार को जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह एवं एसपी शुभम आर्य ने संयुक्त रूप से स्ट्रॉन्ग रूम (वज्र गृह) और मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने सुरक्षा, सुविधा और व्यवस्थाओं से जुड़े हर बिंदु की गहन समीक्षा की।

मतगणना को लेकर प्रशासन सतर्क, डीएम-एसपी ने स्ट्रॉन्ग रूम और काउंटिंग स्थल का किया संयुक्त निरीक्षण

केटी न्यूज/बक्सर

आगामी 14 नवम्बर को होने वाली विधानसभा मतगणना को लेकर बक्सर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। शनिवार को जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह एवं एसपी शुभम आर्य ने संयुक्त रूप से स्ट्रॉन्ग रूम (वज्र गृह) और मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने सुरक्षा, सुविधा और व्यवस्थाओं से जुड़े हर बिंदु की गहन समीक्षा की।

निरीक्षण के क्रम में सबसे पहले अधिकारियों ने वज्र गृह का जायजा लिया। यहां लागू सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी प्रणाली, बैरिकेडिंग, प्रवेश एवं निकास नियंत्रण, तैनात बल की संख्या और निगरानी प्रोटोकॉल की विस्तार से समीक्षा की गई। डीएम ने निर्देश दिया कि वज्र गृह की सुरक्षा में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाए। उन्होंने कहा कि 24 घंटे निगरानी सुनिश्चित की जाए और हर गतिविधि का रिकॉर्ड लॉग मेंटेन किया जाए।

एसपी ने संवेदनशील बिंदुओं पर गश्ती दल की संख्या बढ़ाने और सुरक्षा घेरा को और मजबूत करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मतगणना तक सुरक्षा बलों की तैनाती में निरंतर सतर्कता बनाए रखी जाएगी ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।इसके बाद दोनों अधिकारियों ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। डीएम एवं एसपी ने हॉल की बनावट, टेबल व्यवस्था, मीडिया जोन की सीमांकन, ट्रैफिक एवं आवाजाही नियंत्रण, अग्निशमन सुरक्षा, बैरिकेडिंग, बिजली और पानी की आपूर्ति की स्थिति का बारीकी से परीक्षण किया।

डीएम ने कहा कि मतगणना दिवस तक सभी व्यवस्थाएं पूर्ण रूप से सक्रिय रहें और सभी कार्य मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुरूप पूरे किए जाएं। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्धारित समयसीमा के भीतर सभी कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया।जिला प्रशासन द्वारा मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण पहले ही संपन्न करा लिया गया है, ताकि गणना के दिन कार्य सुचारू और त्रुटिरहित ढंग से संपन्न हो सके।

-- जिम्मेदारियों का हुआ स्पष्ट आवंटन

निरीक्षण के दौरान विभागीय कार्यों की समीक्षा के साथ ही जिम्मेदारियों का स्पष्ट बंटवारा भी किया गया। विद्युत कार्यपालक अभियंता को निर्बाध विद्युत आपूर्ति और डीजल जनरेटर बैकअप की तैयारी सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को हॉल की संरचना, टेबल व्यवस्था एवं बैरिकेडिंग के कार्यों की देखरेख करनी है।

जन स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) के कार्यपालक अभियंता को पेयजल एवं स्वच्छता की समुचित व्यवस्था बनाए रखने का दायित्व दिया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर को मतगणना से संबंधित सभी लॉजिस्टिक समन्वय की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) को सुरक्षा परतों की निगरानी और गश्त व्यवस्था के पर्यवेक्षण का दायित्व सौंपा गया है।इसके अतिरिक्त जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीवाईईओ) को मतगणना प्रक्रिया के दौरान एसओपी अनुपालन की निगरानी करनी है तथा कोषागार पदाधिकारी को वज्र गृह के अभिलेख और अभिरक्षा प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करना है।

इस मौके पर उप जिला निर्वाचन पदाधिकारी, वरिष्ठ कोषागार पदाधिकारी, विद्युत, भवन एवं पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता, एसडीएम और एसडीपीओ बक्सर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन पारदर्शिता, निष्पक्षता और कड़ी सुरक्षा के साथ मतगणना प्रक्रिया संपन्न कराने को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने आम जनता एवं राजनीतिक दलों से भी सहयोग की अपील की ताकि मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से पूरा किया जा सके।