गरीबों और भूमिहीनों के अधिकारों की लड़ाई जारी रखेंगे - डॉ. अजीत कुमार सिंह
बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। शनिवार को डुमरांव के निवर्तमान विधायक डॉ. अजीत कुमार सिंह ने सिकरौल और नावानगर पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों और समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। ढोल-नगाड़ों और फूल मालाओं के बीच आयोजित इस कार्यक्रम में लोगों ने विधायक के पक्ष में एकजुटता दिखाई।

-- जनसंपर्क अभियान के दौरान निवर्तमान विधायक ने कहा कि डुमरांव में अब नहीं रुकेगा विकास का सिलसिला
केटी न्यूज/डुमरांव।
बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। शनिवार को डुमरांव के निवर्तमान विधायक डॉ. अजीत कुमार सिंह ने सिकरौल और नावानगर पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों और समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। ढोल-नगाड़ों और फूल मालाओं के बीच आयोजित इस कार्यक्रम में लोगों ने विधायक के पक्ष में एकजुटता दिखाई।

जनता से संवाद करते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि डुमरांव की जनता का अपार स्नेह और भरोसा इस बात का प्रमाण है कि क्षेत्र में विकास की गाड़ी अब किसी भी सूरत में रुकने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता के विश्वास से मुझे नई ऊर्जा मिली है। अब मेरा उद्देश्य है कि हर गांव, हर घर तक खुशहाली और समान अवसर पहुंचे।

डॉ. सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने हमेशा गरीब, वंचित और भूमिहीनों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया है। उन्होंने कहा कि हमने उन ताकतों का डटकर विरोध किया जिन्होंने गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलाने की कोशिश की थी। हमारा संकल्प है कि किसी भी गरीब का हक मारा नहीं जाएगा।

विधायक ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में लैब, पुस्तकालय और बुनियादी सुविधाओं की बहाली से बच्चों को बेहतर शिक्षा वातावरण मिला है उन्होंने कहा।

साथ ही, डॉ. सिंह ने बताया कि विधानसभा सत्रों में उनकी 99 प्रतिशत उपस्थिति रही, जिससे उन्होंने जनता की आवाज को मजबूती से सदन में उठाया। उन्होंने कहा कि डुमरांव के मेहनतकश, वंचित और पिछड़े वर्गों की आवाज को उठाना उनका जीवन मिशन है और यह संघर्ष विकास, न्याय और समानता की राह पर आगे भी जारी रहेगा।

जनसंपर्क अभियान के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने डॉ. सिंह के प्रति पूर्ण समर्थन व्यक्त किया और दोबारा विधायक बनाने का संकल्प लिया। जनसभा के अंत में ‘डुमरांव का विकास जारी रहेगा’ के नारों से क्षेत्र गूंज उठा।

