स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का उच्च स्तरीय निरीक्षण, तीन स्तरीय निगरानी व्यवस्था पुख्ता

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिले में प्रशासनिक तैयारियां तेज़ी से अंतिम चरण में हैं। इसी क्रम में शनिवार को बक्सर जिले में स्थापित स्ट्रांग रूम (मतपेटी संग्रहण कक्ष) का उच्च स्तरीय निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण में पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी), जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी बक्सर, पुलिस अधीक्षक, दोनों अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) तथा उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित कई वरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का उच्च स्तरीय निरीक्षण, तीन स्तरीय निगरानी व्यवस्था पुख्ता

-- मतदान से मतगणना तक चाक-चौबंद रहेगी सुरक्षा, किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं - निरीक्षण टीम

केटी न्यूज/बक्सर

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिले में प्रशासनिक तैयारियां तेज़ी से अंतिम चरण में हैं। इसी क्रम में शनिवार को बक्सर जिले में स्थापित स्ट्रांग रूम (मतपेटी संग्रहण कक्ष) का उच्च स्तरीय निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण में पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी), जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी बक्सर, पुलिस अधीक्षक, दोनों अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) तथा उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित कई वरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

निरीक्षण दल ने मतगणना केंद्र परिसर की समग्र सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया। विशेष रूप से स्ट्रांग रूम के चारों ओर लागू तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था (ज्ीतमम ज्पमत ैमबनतपजल ैलेजमउ) की विस्तृत समीक्षा की गई। प्रथम स्तर पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की सतत तैनाती सुनिश्चित की गई है। द्वितीय स्तर पर जिला पुलिस बल द्वारा सुरक्षा घेरे का निर्माण किया गया है। वहीं तृतीय स्तर पर सशस्त्र स्थिर प्रहरी के साथ-साथ अत्याधुनिक डिजिटल निगरानी प्रणाली लागू की गई है।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्ट्रांग रूम परिसर में लगे बंद परिपथ कैमरे (सीसीटीवी) की कार्यप्रणाली, चौबीसों घंटे निगरानी व्यवस्था, प्रवेश नियंत्रण प्रणाली तथा लॉग बुक के रखरखाव की गहन समीक्षा की। इसके साथ ही अग्नि सुरक्षा उपकरणों की स्थिति और संपूर्ण सुरक्षा मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के पालन की भी जांच की गई।

इस मौके पर स्ट्रांग रूम के नोडल अधिकारी, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता तथा जिला सूचना अधिकारी (डीआईओ) बक्सर भी उपस्थित रहे। उन्होंने तकनीकी निगरानी, डेटा सुरक्षा एवं नियंत्रण कक्ष की कार्यप्रणाली पर प्रस्तुतीकरण दिया। टीम ने अधिकारियों से सुरक्षा एवं मॉनिटरिंग व्यवस्था की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि प्रत्येक गतिविधि का विधिवत अभिलेख (रिकॉर्ड) रखा जाए और किसी भी परिस्थिति में सुरक्षा मानकों में ढिलाई नहीं बरती जाए।

निरीक्षण टीम ने स्पष्ट किया कि मतदान प्रक्रिया के समापन से लेकर मतगणना पूर्ण होने तक सुरक्षा प्रबंधों में किसी प्रकार की शिथिलता स्वीकार्य नहीं होगी। सभी स्तरों पर चौकसी बरतते हुए सुरक्षा कर्मियों को हर समय सतर्क रहने के निर्देश दिए गए। डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से कहा कि स्ट्रांग रूम परिसर में केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी और प्रत्येक आवागमन का विवरण प्रवेश-पंजी में अंकित किया जाएगा।

सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ तकनीकी निगरानी पर भी विशेष बल दिया गया है। स्ट्रांग रूम के भीतर और बाहर लगाए गए सभी कैमरों की लाइव फीड नियंत्रण कक्ष में लगातार देखी जा रही है। साथ ही डेटा स्टोरेज की दोहरी बैकअप प्रणाली भी सुनिश्चित की गई है ताकि किसी भी तकनीकी बाधा की स्थिति में निगरानी प्रभावित न हो।

निरीक्षण दल ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि बक्सर जिला प्रशासन द्वारा निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। टीम ने यह भी निर्देश दिया कि स्ट्रांग रूम क्षेत्र में बिना पहचान पत्र के किसी भी व्यक्ति का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा और सभी ड्यूटी अधिकारी अपने-अपने स्तर पर जिम्मेदारी का निर्वहन करें।

अधिकारियों ने अंत में कहा कि लोकतंत्र की मूल भावना को सुरक्षित रखने के लिए मतपेटियों की सुरक्षा सर्वाेच्च प्राथमिकता है। मतदान से लेकर मतगणना तक संपूर्ण प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूर्णतः तत्पर है।