डुमरांव में भोजपुरी सुपर स्टार सह भाजपा नेता मनोज तिवारी के काफिले पर हमले का प्रयास
भोजपुरी के सुपर स्टार तथा दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज कुमार तिवारी ’मृदुल’ के रोड शो के उनके काफिले पर हमले का प्रयास किया गया है। यह हमला डुमरांव विधानसभा क्षेत्र के अरियांव गांव के समीप शनिवार की शाम हुआ है।

-- भोजपुरी स्टार ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, रोड-शो के दौरान अरियांव के समीप राजद का नारा लगाते हुए किया गया पथराव, टकराव रोकने के लिए हमने अपने काफिले को तेजी से बढ़ा लिया
केटी न्यूज/डुमरांव
भोजपुरी के सुपर स्टार तथा दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज कुमार तिवारी ’मृदुल’ के रोड शो के उनके काफिले पर हमले का प्रयास किया गया है। यह हमला डुमरांव विधानसभा क्षेत्र के अरियांव गांव के समीप शनिवार की शाम हुआ है।

भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी ने खुद अपने फेसबुक पेज पर इस हमले जिक्र किया है। उन्होंने लिखा है कि डुमरांव विधानसभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी राहुल कुमार सिंह के समर्थन में रोड शो के दौरान अरियांव में लोग हमलोगों का स्वागत कर रहे थे, उसी दौरान राजद का नारा लगाते हुए कुछ लोगों ने हमारे उपर हमला करने की कोशिश की, लेकिन टकराव टालने के लिए हमलोग गाड़ी तेज चला वहां से निकल गए।

बता दें कि मनोज तिवारी न सिर्फ भाजपा के कद्दावर नेता है, बल्कि भोजपुरी सिनेमा जगत में भी उनका कद काफी उंचा है। उनकी गिनती भोजपुरी के लोकप्रिय कलाकारों में होती है। इस संबंध में जब डुमरांव एसडीपीओ पोलत्स कुमार से संपर्क स्थापित किया गया तो उन्होंने कहा कि इसकी अधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। वैसे सोसल मीडिया पर वायरल इस खबर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

