नया भोजपुर ओपी में छह कांडो में जब्त 8766.15 लीटर विदेशी व 40 लीटर देशी शराब किया गया विनष्ट

नया भोजपुर ओपी पुलिस ने सोमवार को वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर ओपी के छह कांडो में जब्त देशी व अंग्रेजी शराब की खेप पर जमीन पर गिरा विनष्ट किया। इस दौरान बतौर दंडाधिकारी डुमरांव सीओ शमन प्रकाश मौजूद रहे।

नया भोजपुर ओपी में छह कांडो में जब्त 8766.15 लीटर विदेशी व 40 लीटर देशी शराब किया गया विनष्ट

- बतौर दंडाधिकारी मौजूद रहे डुमरांव सीओ

केटी न्यूज/डुमरांव

नया भोजपुर ओपी पुलिस ने सोमवार को वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर ओपी के छह कांडो में जब्त देशी व अंग्रेजी शराब की खेप पर जमीन पर गिरा विनष्ट किया। इस दौरान बतौर दंडाधिकारी डुमरांव सीओ शमन प्रकाश मौजूद रहे। मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान 8766.15 लीटर अंग्रेजी व 40 लीटर देशी शराब को विनष्ट किया गया। नया भोजपुर ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि शराब तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि पिछले छह कांडो में बरामद शराब को आज विनष्ट किया गया। उन्होंने कहा कि शराब तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। तस्करों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। वही, सीओ शमन प्रकाश ने कहा कि उनकी निगरानी में शराब विनष्ट किया गया है।