27 जनवरी को बक्सर में एकदिवसीय रोजगार शिविर, 20 पदों पर होगा सीधा चयन
जिला नियोजनालय, बक्सर की ओर से जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दिनांक 27 जनवरी को एकदिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह रोजगार शिविर संयुक्त श्रम भवन, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) मैदान स्थित जिला नियोजनालय परिसर में आयोजित होगा। शिविर का समय पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक निर्धारित है।
केटी न्यूज/बक्सर
जिला नियोजनालय, बक्सर की ओर से जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दिनांक 27 जनवरी को एकदिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह रोजगार शिविर संयुक्त श्रम भवन, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) मैदान स्थित जिला नियोजनालय परिसर में आयोजित होगा। शिविर का समय पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक निर्धारित है।इस रोजगार शिविर में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनी आमधने प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। कंपनी द्वारा फिटर, सहायक (हेल्पर) एवं ऑपरेटर पदों के लिए कुल 20 रिक्तियां निकाली गई हैं।

चयनित अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता एवं अनुभव के अनुसार प्रतिमाह 15 हजार से 30 हजार रुपये तक वेतन प्रदान किया जाएगा। इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि शैक्षणिक योग्यता के रूप में मैट्रिक, इंटरमीडिएट, स्नातक अथवा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन के पात्र होंगे।जिला नियोजनालय के अनुसार रोजगार शिविर में अभ्यर्थियों का चयन उनकी योग्यता के आधार पर मौके पर ही किया जाएगा। शिविर में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों का जिला नियोजनालय में निबंधन अनिवार्य है।

जो अभ्यर्थी अब तक निबंधन नहीं करा पाए हैं, वे राष्ट्रीय करियर सेवा पोर्टल पर ऑनलाइन निबंधन करा सकते हैं।रोजगार शिविर में प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क रखा गया है। इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने साथ अद्यतन बायोडाटा एवं आधार कार्ड लेकर शिविर स्थल पर उपस्थित होना होगा। नियुक्ति से संबंधित सभी शर्तों के लिए संबंधित नियोजक स्वयं जिम्मेदार होंगे, जबकि जिला नियोजनालय की भूमिका केवल सुविधा प्रदाता के रूप में रहेगी।प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी ने जिले के सभी बेरोजगार युवाओं से अपील की है कि वे इस रोजगार शिविर में भाग लेकर उपलब्ध अवसर का अधिकतम लाभ उठाएं।

