रेड क्रॉस संकट और आपदा की घड़ी में मानव सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करती है - एसडीएम
भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की जिला उप शाखा डुमरांव के तत्वावधान में गुरुवार को अनुमंडल मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में रेड क्रॉस दिवस बड़े ही हर्षाेल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया।

- डुमरांव में धूम-धाम से मनाया गया रेड क्रॉस दिवस, शामिल हुए दर्जनों कार्यकर्ता
केटी न्यूज/डुमरांव
भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की जिला उप शाखा डुमरांव के तत्वावधान में गुरुवार को अनुमंडल मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में रेड क्रॉस दिवस बड़े ही हर्षाेल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत रेड क्रॉस के संस्थापक जॉन हेनरी डष्टुनैंट के तैल्चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर की गई। इस दौरान उपस्थित सभी अतिथियों ने संस्थापक को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके आदर्शों को याद किया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी, डीसीएलआर शहजाद अहमद, राज परिवार के मान विजय सिंह एवं वरिष्ठ पत्रकार शशांक शेखर उपाध्याय मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक सचिव मोहन गुप्ता ने की, जबकि मंच संचालन शिक्षक शशि कुमार मनीष ने किया।
अपने संबोधन में एसडीएम राकेश कुमार ने कहा कि रेड क्रॉस संस्था संकट और आपदा की घड़ी में मानव सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करती है। उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस न सिर्फ देश में बल्कि वैश्विक स्तर पर मानवता की सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रही है।
एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने युवाओं को रेड क्रॉस की गतिविधियों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया, ताकि समाज में सेवा की भावना को बढ़ावा दिया जा सके। डीसीएलआर शहजाद अहमद ने कहा कि रेड क्रॉस संस्था के कार्यों को और विस्तार देने के लिए स्थानीय स्तर पर और अधिक प्रयास किए जाने चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार शशांक शेखर उपाध्याय ने मंच से रेड क्रॉस के स्थानीय कार्यालय की व्यवस्था को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी से विशेष ध्यान देने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि डुमरांव जैसे क्षेत्र में जहां आपदा प्रबंधन और स्वास्थ्य सहायता की जरूरत हमेशा बनी रहती है, वहां रेड क्रॉस का प्रभावी संचालन अत्यंत आवश्यक है।
इस अवसर पर कार्यवाहक सचिव मोहन गुप्ता ने सभी अतिथियों का बुके देकर स्वागत एवं सम्मान किया। कार्यक्रम में ब्रह्मा ठाकुर, अनिता यादव, अमित कुमार, प्रोमद जयशवाल, आनंद पांडेय, अभिनयानंद पांडे, अमरीश पाठक, राजकुमार एम. डी., वालिद अंसारी, शैलेश कुमार ओझा, आनंद शर्मा, कृष्ण प्रसाद, विश्वेश्वर सिंह, डॉ. राजेश कुमार, रमेश प्रसाद केसरी, प्रदीप शरण समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग, शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवा शामिल रहे। कार्यक्रम के समापन पर संस्था की ओर से धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।