शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के आधार हैं सेक्टर पदाधिकारी - जिलाधिकारी
आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु शनिवार को राजकीय अभियंत्रण कॉलेज, महदह में सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ प्रशिक्षण एवं समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने संयुक्त रूप से की।

-- राजकीय अभियंत्रण कॉलेज महदह में सेक्टर पदाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों का संयुक्त प्रशिक्षण-समीक्षा बैठक संपन्न
केटी न्यूज/बक्सर
आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु शनिवार को राजकीय अभियंत्रण कॉलेज, महदह में सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ प्रशिक्षण एवं समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने संयुक्त रूप से की।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सेक्टर पदाधिकारी चुनाव की रीढ़ होते हैं, जिन पर निर्वाचन प्रक्रिया के संचालन की सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है। उन्होंने कहा कि आपका दायित्व मतदान की तैयारी से लेकर मतदान समाप्त होने और ईवीएम जमा कराने तक निरंतर बना रहता है। इसलिए हर सेक्टर पदाधिकारी को अपने क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति, मतदान केंद्रों की संख्या, संवेदनशीलता और स्थानीय संसाधनों की पूरी जानकारी होनी चाहिए।
डॉ. सिंह ने निर्देश दिया कि सेक्टर पदाधिकारी ईवीएम की सुरक्षा, मतदान दलों की सुचारू आवाजाही तथा मतदान प्रक्रिया की निगरानी पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि आपके अधीनस्थ सभी पोलिंग बूथों पर मॉक पोल, सीलिंग, वास्तविक मतदान और अंतिम रिपोर्टिंग की पूरी जवाबदेही आप पर है। किसी भी प्रकार की लापरवाही चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर सकती है।
जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि पोल्ड ईवीएम को सुरक्षित रूप से वज्रगृह (स्ट्रॉन्ग रूम) में जमा कराना तथा आवश्यकता पड़ने पर रिजर्व ईवीएम का त्वरित उपयोग एवं उसकी रिपोर्टिंग करना भी सेक्टर पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में तत्परता और पारदर्शिता ही निर्वाचन की विश्वसनीयता को बनाए रखेगी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस बल की तैनाती, गश्ती दल की निगरानी और संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष ध्यान आवश्यक है। उन्होंने सेक्टर पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्र में नियमित भ्रमण करें और किसी भी असामाजिक गतिविधि या चुनावी आचार संहिता उल्लंघन की सूचना तत्काल जिला नियंत्रण कक्ष को दें।
इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी, संबंधित प्रखंडों के निर्वाचनी पदाधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का विस्तार से वाचन किया गया तथा अधिकारियों के दायित्वों और उत्तरदायित्वों की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने अंत में कहा कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव ही लोकतंत्र की पहचान है, और इसकी मजबूती का आधार आप सेक्टर पदाधिकारी हैं। इसलिए अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा, निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ निभाएं।