रोमांच से भरपूर रहा जिलास्तरीय विद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिता का तीसरा दिन
खेल विभाग, बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना तथा जिला प्रशासन, बक्सर के सौजन्य से आयोजित जिलास्तरीय विद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिता 2025 पूरे उत्साह के साथ जारी है। यह प्रतियोगिता 09 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक चलेगी। शनिवार को प्रतियोगिता के तीसरे दिन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खेल भावना का परिचय दिया।

-- कबड्डी, खो-खो, फुटबॉल, हैंडबाल व जूडो में छात्रों ने दिखाया दमखम
केटी न्यूज/बक्सर
खेल विभाग, बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना तथा जिला प्रशासन, बक्सर के सौजन्य से आयोजित जिलास्तरीय विद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिता 2025 पूरे उत्साह के साथ जारी है। यह प्रतियोगिता 09 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक चलेगी। शनिवार को प्रतियोगिता के तीसरे दिन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खेल भावना का परिचय दिया।
तीसरे दिन के खेलों में कबड्डी (बालिका) अंडर-14, अंडर-16, अंडर-19 एवं खो-खो (बालक एवं बालिका) अंडर-14, अंडर-16, अंडर-19 का आयोजन आईटीआई मैदान में किया गया। वहीं वॉलीबॉल (बालक-बालिका) और फुटबॉल (बालक) प्रतियोगिता किला मैदान, बक्सर में संपन्न हुई। हैंडबाल प्रतियोगिता का आयोजन सुमेश्वर स्थान, सिपाही घाट में तथा जूडो प्रतियोगिता कला भवन, बक्सर में हुई।
कार्यक्रम का शुभारंभ उपाधीक्षक (शारीरिक शिक्षा) बक्सर आलोक कुमार वत्स द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है, यह अनुशासन, समर्पण और आत्मविश्वास सिखाता है।
तीसरे दिन के सफल आयोजन में मदन कुमार, अशोक कुमार, अश्वनी कुमार राय, वशिष्ठ प्रसाद, मोहन सिंह, सुनील कुमार सिंह, अभिषेक सिंह, त्रिलोकी नाथ तिवारी, राजू कुमार, गिरीश कुमार उपाध्याय, दयाशंकर पाल, राकेश रंजन उपाध्याय, संजय कुमार सिंह, सत्येन्द्र कुमार सिंह, मु. मुस्लिम, कौशल कुमार राय, सत्येन्द्र सिंह यादव, जितेन्द्र मिश्र, सच्चिदानन्द, कंचन कुमारी, लब्ली दर्शनम, गीता कुमारी, कुमारी वन्दना सिंह एवं खुशबू कुमारी सहित अन्य शिक्षकों एवं प्रशिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।
दिनभर चले विभिन्न प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। देर रात तक मुकाबले जारी रहे और सभी आयोजन स्थलों पर दर्शकों की भीड़ ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
शनिवार को आयोजित खेल प्रतियोगिता में हैंडबाल अंडर-17, बालक वर्ग में विजेता उच्च विद्यालय, नैनीजोर, उपविजेता इंदिरा उच्च विद्यालय, बक्सर बना। फुटबॉल अंडर-17, बालक वर्ग में विजेता राज उच्च विद्यालय, डुमरांव तथा उपविजेता उच्च विद्यालय, नवानगर, खो-खो अंडर-14, बालिका वर्ग में विजेता मध्य विद्यालय, पाण्डेयपट्टी
तथा उपविजेता फाउंडेशन स्कूल, बक्सर बना। खो-खो अंडर-14, बालक वर्ग में विजेता मध्य विद्यालय, पाण्डेयपट्टी व उपविजेता फाउंडेशन स्कूल, बक्सर। खो-खो अंडर-17, बालिका वर्ग में विजेता मैथोडिस्ट इंग्लिश स्कूल, बक्सर जबकि उपविजेता कैम्ब्रिज स्कूल, डुमरांव, खो-खो अंडर-17, बालक वर्ग में विजेता फाउंडेशन स्कूल, बक्सर व उपविजेता मैथोडिस्ट इंग्लिश स्कूल, बक्सर। कबड्डी अंडर-17, बालक वर्ग में विजेता उच्च माध्यमिक विद्यालय, कॉट तथा उपविजेता उच्च विद्यालय, सिमरी
कबड्डी अंडर-17, बालिका वर्ग में विजेता उच्च माध्यमिक विद्यालय, कॉट जबकि उपविजेता उच्च माध्यमिक विद्यालय, जगदीशपुर (कुल्हड़िया)। कबड्डी अंडर-19, बालक वर्ग में विजेता उच्च विद्यालय, बलिहार व उपविजेता उच्च विद्यालय, सिमरी बना। प्रतियोगिता के अगले व अंतिम दिन रविवार को फाइनल मुकाबलों के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। विजेता टीमों को पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित किया जाएगा।