चौसा में 28 से 31 दिसंबर तक शेरशाह सूरी फुटबॉल प्रतियोगिता, तैयारियां जोरों पर
चौसा नगर पंचायत अंतर्गत आदर्श उच्च विद्यालय के खेल मैदान पर रविवार 28 दिसंबर से 31 दिसंबर तक आयोजित होने वाली शेरशाह सूरी फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसकी तैयारियां जोरों पर है। इसके सफल एवं सुव्यवस्थित आयोजन को लेकर आयोजन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
केटी न्यूज/बक्सर
चौसा नगर पंचायत अंतर्गत आदर्श उच्च विद्यालय के खेल मैदान पर रविवार 28 दिसंबर से 31 दिसंबर तक आयोजित होने वाली शेरशाह सूरी फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसकी तैयारियां जोरों पर है। इसके सफल एवं सुव्यवस्थित आयोजन को लेकर आयोजन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रतियोगिता से जुड़ी तैयारियों की गहन समीक्षा की गई तथा खिलाड़ियों, दर्शकों एवं आयोजन व्यवस्था से संबंधित विभिन्न आवश्यक बिंदुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।

आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार यादव ने बताया कि शेरशाह सूरी फुटबॉल प्रतियोगिता क्षेत्रीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सशक्त मंच प्रदान करेगी। यह प्रतियोगिता युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी और उनमें अनुशासन, खेल भावना, टीम वर्क एवं आपसी भाईचारे की भावना को मजबूत करेगी। खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं है, बल्कि यह जीवन निर्माण की पाठशाला है।

उन्होंने बताया कि रविवार को यूपी के गाजीपुर व बलिया इलेवन के बीच, जबकि सोमवार को आरा व बक्सर इलेवन के बीच खेला जाएगा। 30 दिसम्बर को दोनो विजेताओं के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। वही, 31 दिसम्बर को महिला फुटबाल का फाइनल झारखंड व यूपी इलेवन के बीच खेला जाएगा। इस अवसर पर प्रोफेसर रमेश चंद्र श्रीवास्तव, अधिवक्ता रामलखन पाल, सुनील कुमार सिंह, रामेश्वर चौहान, भरत पाण्डेय, लालजी राम, विनोद कुमार यादव, तेजनारायण यादव, श्रीभगवान राम, नितेश कुमार उपाध्याय आदि कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

