बाबू राजमोहन सिंह मेमोरियल टूर्नामेंट:क्वार्टर फाइनल में आरा ने बक्सर को 2-1 से हराया, सेमीफाइनल में बनाई जगह

ब्रह्मपुर प्रखंड के धरौली गांव स्थित जोगीबीर बाबा खेल मैदान में मंगलवार को फुटबॉल प्रेमियों को रोमांच से भर देने वाला मुकाबला देखने को मिला। बाबू राजमोहन सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के चौथे दिन खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच ने दर्शकों की धड़कनें बढ़ा दीं। मैदान के चारों ओर बैठे हजारों खेल प्रेमी हर पास, हर टैकल और हर गोल पर तालियों और नारों से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते नजर आए।

बाबू राजमोहन सिंह मेमोरियल टूर्नामेंट:क्वार्टर फाइनल में आरा ने बक्सर को 2-1 से हराया, सेमीफाइनल में बनाई जगह

-- हजारों की संख्या में दर्शक रहे मौजूद, करतल ध्वनियों से हो रहा था खिलाड़ियों का हौसला अफजाई

केटी न्यूज/डुमरांव

ब्रह्मपुर प्रखंड के धरौली गांव स्थित जोगीबीर बाबा खेल मैदान में मंगलवार को फुटबॉल प्रेमियों को रोमांच से भर देने वाला मुकाबला देखने को मिला। बाबू राजमोहन सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के चौथे दिन खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच ने दर्शकों की धड़कनें बढ़ा दीं। मैदान के चारों ओर बैठे हजारों खेल प्रेमी हर पास, हर टैकल और हर गोल पर तालियों और नारों से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते नजर आए।

-- मुख्य अतिथियों ने किया मुकाबले का शुभारंभ

क्वार्टर फाइनल मुकाबले का विधिवत उद्घाटन युवा उद्यमी पंकज सिंह और जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सीता सिंह ने किया। दोनों अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर गेंद को किक मारकर मैच की शुरुआत कराई। इस दौरान मैदान में अनुशासन, उत्साह और खेल भावना का अनूठा संगम देखने को मिला।

-- मैच में शुरुआत से अंत तक रही कांटे की टक्कर

क्वार्टर फाइनल मुकाबला आरा एकादश और बक्सर के सोनपा की टीम के बीच खेला गया। मैच के पहले ही मिनट से दोनों टीमों ने आक्रामक रुख अपनाया। बक्सर की टीम ने शुरुआती बढ़त बनाने की कोशिश की, लेकिन आरा के डिफेंडरों ने सधे हुए खेल से हर हमले को नाकाम कर दिया।पहले हाफ में आरा की टीम ने शानदार तालमेल और तेज पासिंग के दम पर पहला गोल दागकर बढ़त बना ली।

गोल होते ही दर्शकों का उत्साह चरम पर पहुंच गया। दूसरे हाफ में बक्सर की टीम ने वापसी करते हुए एक गोल कर मुकाबले को बराबरी पर लाने की कोशिश की, लेकिन आरा ने जल्द ही दूसरा गोल कर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। निर्धारित समय तक चले इस रोमांचक मुकाबले में आरा ने बक्सर को 2-1 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

-- मैच में दिखा ग्रामीण प्रतिभाओं का दमखम

मैच के दौरान खिलाड़ियों की फुर्ती, रणनीति और फिटनेस ने यह साबित कर दिया कि ग्रामीण इलाकों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। दर्शक हर मूव पर झूमते नजर आए और पूरा मैदान खेल के रंग में रंगा रहा।मुख्य अतिथि पंकज सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे ऐतिहासिक और भव्य टूर्नामेंट ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि खेल युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और सकारात्मक प्रतिस्पर्धा विकसित करता है, जो जीवन में भी सफलता का आधार बनता है।

-- आयोजन को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह

फुटबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ. रमेश सिंह और व्यवस्थापक रंजीत सिंह उर्फ फुड्डू सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट को लेकर क्षेत्र में जबरदस्त उत्साह है। खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए चाय, नाश्ता और पेयजल की बेहतर व्यवस्था की गई है। उन्होंने जानकारी दी कि पांचवें दिन सेमीफाइनल मुकाबला गाजीपुर और सिवान की टीमों के बीच खेला जाएगा, जिसे लेकर खेल प्रेमियों में खासा उत्साह है।

-- फाइनल 26 दिसंबर को, इनाम राशि आकर्षण का केंद्र

मुख्य आयोजनकर्ता एवं सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता बाबू मनोज सिंह ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाबू राजमोहन सिंह की जयंती पर इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। डुमरांव विधायक राहुल सिंह ने जानकारी दी कि 26 दिसंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। विजेता टीम को 5 लाख रुपये नकद और कप, जबकि उपविजेता टीम को 2 लाख 51 हजार रुपये नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

मैच में मुख्य रेफरी मोहम्मद सलाम रहे, जबकि सहायक रेफरी की भूमिका शशि कुमार सुमन, संतोष पांडेय, पप्पू कुमार सिंह और जनार्दन सिंह ने निभाई। उद्घोषणा आशुतोष पांडेय ने की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और खेल प्रेमी मौजूद रहे, जिससे आयोजन की भव्यता और बढ़ गई।धरौली का यह मैदान अब सिर्फ खेल का नहीं, बल्कि सपनों और संघर्ष की कहानी कहता नजर आ रहा है।