फुटबॉल टूर्नामेंट में धनसोई ने बकरा को 1-0 से हराया
स्थानीय गांव के प्लस टू हाई स्कूल खेल मैदान में बुधवार को आयोजित नावानगर खेल महोत्सव फुटबॉल टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच खेला गया। जिसमें धनसोई बनाम बकरा के बीच रोमांचक खेल हुआ। जिसमें धनसोई की टीम ने 1-0 से इस फुटबॉल मैच को जीत लिया।
केटी न्यूज़। नावानगर
स्थानीय गांव के प्लस टू हाई स्कूल खेल मैदान में बुधवार को आयोजित नावानगर खेल महोत्सव फुटबॉल टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच खेला गया। जिसमें धनसोई बनाम बकरा के बीच रोमांचक खेल हुआ। जिसमें धनसोई की टीम ने 1-0 से इस फुटबॉल मैच को जीत लिया।
मैच का आयोजन नवयुवक आजाद स्पोर्टिंग क्लब नावानगर के सौजन्य से किया गया था। खेल शुरु होने के 10वें मीनट पर धनसोई की टीम ने पहला गोल बढ़त बना लिया। बाद में बकरा टीम के खिलाड़ी बराबरी करने के लिए गेंद को गोल पोस्ट तक पहुंचाने की पूरी कोशिश की, पर धनसोई टीम के खिलाड़ी द्वारा रक्षात्मक खेल के आगे बकरा टीम की प्रयास असफल रहा।
मैच का उद्घाटन बीडीसी प्रतिनिधि सुखारी पासवान,मंगल सिंह, केशलाल यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मैच में निर्णायक का कार्य मो. रौशन खान, आकर्ष कुमार, अविनाश कुमार ने किया। वही वीरेंद्र प्रसाद, सुदर्शन यादव, भूलू सिंह, मुनर सिंह, अविनाश शर्मा, विनय गुप्ता, बंटी सिंह, संदीप शर्मा, समेत अन्य की भूमिका सराहनीय रही।