बाबा की पुलिस का एक और एनकाउंटर : व्यापारी को लूटने से पहले पुलिस ने इनामी गैंगस्टर ठोका, जख्मी

बाबा की पुलिस का एक और एनकाउंटर : व्यापारी को लूटने से पहले पुलिस ने इनामी गैंगस्टर ठोका, जख्मी

- पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर लूट की योजना बना रहे थे तभी लगी पुलिस को भनक

- 25 हजार का इनामी था रवि विंद 

केटी न्यूज /गाजीपुर

 जनपद की स्वाट टीम और थाना भावंरकोल पुलिस की संयुक्त टीम ने एक शातिर को धर दबोचा है। पकड़ा गया रवि बिंद 25,000 का इनामी है और वांछित अपराधी भी है। मुठभेड़ की सूचना पर एसपी ग्रामीण बलवंत एवं सीओ हितेंद़ कृष्ण मौके रात में ही मुठभेड़ स्थल पर पहुंचकर मौके का जायजा लिया। इस संबंध में सीओ हितेंद़ कृष्ण ने बताया कि रवि पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा कायम है। पुलिस मुठभेड़ में घायल होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उधर उसका एक दूसरा साथी भागने में कामयाब रहा। बताया जाता है कि प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र कुमार राय और स्वाट टीम की ओर से पाताल गंगा चट्टी पर संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की संयुक्त चेकिंग की जा रही है।मुखबिर से पुलिस को कुछ अपराधियों के मूवमेंट को लेकर सटीक सूचना मिली। पुलिस को जानकारी हुई थी कि दो बदमाश पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की तरफ से आ रहे हैं।

दोनों पाताल गंगा पर किसी व्यापारी को लूटने वाले हैं। मुखबिर के इस इनपुट पर काम करते हुए पुलिस ने सघनता से चेकिंग शुरू कर दिया। इस दौरान मोटर साइकिल सवार दो बदमाश आते दिखाई दिए। संयुक्त पुलिस टीम ने उनकी गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया। इस पर बदमाशों द्वारा जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर करते हुए भांवरकोल की तरफ भागने का प्रयास किया गया। पुलिस ने दोनों बदमाशों का पीछा किया। इस दौरान मिर्जाबाद बाजार में मौजूद द्वितीय मोबाइल टीम द्वारा तेतरिया मोड पर उक्त बदमाशों की घेराबंदी की गई। उसके बाद बदमाश माचा रोड की तरफ गाड़ी मोड़कर भागने लगे। कुछ ही दूरी पर आगे नहर पट्टी पर गाड़ी फिसल गई। दोनों बदमाश अपने को घिरता देख पुलिस पार्टी पर जानलेवा फायरिंग करने लगे। पुलिस टीम की ओर से आत्मरक्षार्थ में फायरिंग की गई। जिससे एक बदमाश गोली से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि घायल बदमाश की डिटेल्स मालूम करने पर पुलिस को मालूम हुआ कि वह रवि बिंद है।

उसके पिता का नाम सिंहासन बिंद है। वह ग्राम चकिया थाना सुहवल जनपद गाजीपुर का रहने वाला है। रवि का दूसरा साथी, जो अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया उसे सोनू बिंद के तौर पर चिन्हित किया गया है। यह भी सकरा का ही रहने वाला है। रवि और सोनू दोनों पर पहले से गैंगेस्टर एक्ट में मुकदमा कायम है। वही सोनू पर भी अलग -अलग थानों में अलग अलग अपराध को लेकर 15 मामले एवं रवि बिंन्द पर गैंगस्टर सहित कुल चार मामले दर्ज हैं।दोनों को पुलिस की लंबे समय से तलाश थी। दोनों 25-25 हजार के इनमी हैं। घायल अपराधी रवि बिंद के पास से पुलिस ने एक तमंचा और 05 खोखा कारतूस .315 बोर का बरामद किया है। उन्होंने बताया कि मौके से फरार सोनू बिंन्द की गिरफ्तारी का प़यास जारी है। उसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके साथ मौके से एक स्प्लेंडर मोटर साइकिल बिना नंबर की पुलिस की मिली है। इस मुठभेड़ में प़भारी इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार राय, एसआई ओंमकार तिवारी, एसओजी प़भारी रामाश्रय राय, सुनील तिवारी, सुजीत सिंह, अम्बुजा मिश्रा आदि शामिल रहे।