मस्जिद के रास्ते का विवाद सुलझाने पहुंचे एसडीओ व डीएसपी
केटी न्यूज/केसठ
केसठ प्रखंड के रामपुर गांव में शनिवार को मस्जिद के रास्ते को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद की खबर सुन प्रशासन तत्काल हरकत में आया। इसकी जानकारी मिलते ही डुमरांव एसडीओ कुमार पंकज व डीएसपी अफाक मौके पर पहंुचे। दोनों पक्षों के बीच पिछले तीन वर्षों से विवाद चल रहा था। तनाव पैदा ना हो इसको लेकर डुमरांव एसडीओ कुमार पंकज और डीएसपी अफाक अख्तर, इंस्पेक्टर विमल दास, नावानगर थाना, केसठ सीओ, बीडीओ और जनप्रतिनिधि शनिवार को पहुंचे। रामपुर पहुंचे अधिकारियांे ने मामले की जांच की तथा दोनों पक्षों से मामले की जानकारी ली। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में जनप्रतिनिधियों, बीडीओ और सीओ के द्वारा सुलह कराया गया था। फिर भी विवाद होता ही रहा। इसकी सूचना मिलते ही डुमरांव एसडीओ और डीएसपी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से कहा आपसी भाईचारे के साथ रास्ते के विवाद को खत्म करें। अधिकारियांे और प्रशासन के बीच रामपुर ईदगाह में शांति पूर्ण माहौल में नमाज अदा किया गया। मौके पर उपस्थित पंचायत मुखिया प्रतिनिधि बसंत पांडेय ने कहा कि प्रशासन और अधिकारियों से आश्वासन दिया गया है कि जल्द से जल्द रास्ते के विवाद को खत्म कर दिया जाएगा।