जंगली सुअर के हमले में आधा दर्जन किसान जख्मी, तीन की हालत गंभीर, भयजदा है ग्रामीण

जंगली सुअर के हमले में आधा दर्जन किसान जख्मी, तीन की हालत गंभीर, भयजदा है ग्रामीण

- तिलक राय के हाता ओपी थाना क्षेत्र के बड़का राजपुर की है घटना

केटी न्यूज। सिमरी ( बक्सर )

तिलक राय के हाता ओपी थाना क्षेत्र के बड़का राजपुर गांव में मंगलवार को एक जंगली सुअर ने आतंक मचाते हुए आधा दर्जन किसानों को जख्मी कर दिया है। घटना गांव के पूरब व दक्षिण स्थित बधार में दिन के दस बजे की है। घायलों में तीन की हालत गंभीर है। जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद सिमरी पीएचसी से सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया गया है। जबकि तीन का इलाज स्थानीय पीएचसी में ही चल रहा है। ग्रामीणों पर हमला करने के बाद सुअर दक्षिण की तरफ स्थित बड़ा बागीचा की तरफ भाग गया है। सुअर के नहीं पकड़े जाने से ग्रामीण दहशतजदा है तथा पूरे दिन बाधार में सन्नाटा पसरा रहा। जख्मियों में संजय राम, बच्चन यादव तथा संतोष राम की हालत गंभीर है। जानकारी के अनुसार सुबह में किसान गांव के पूरब व दक्षिण कोन के बधार में खेती का काम निपटा रहे थे। इसी दौरान एक जंगली सुअर अचानक उनपर हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शी बलदाउ पांडेय ने बताया कि सुअर ने सबसे पहले संजय राम पर हमला किया।

किसान कुछ समझ पाते तथा बचने का प्रयास करते तबतक देखते ही देखते आधा दर्जन किसानों को घायल कर सुअर दक्षिण की तरफ भाग निकला। आनन फानन में जख्मियों को सिमरी पीएचसी पहंुचाया गया। जहा प्राथमिक इलाज के बाद तीन को रेफर कर दिया गया है। ग्रामीणों की मानें तो इस घटना की सूचना वन विभाग को नहीं दी गई है। जबकि सुअर के हमले के बाद ग्रामीण पूरे दिन घर में दुबके रहे। सिमरी पीएचसी के प्रभारी डा चंन्द्रमणी विमल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गंभीर रूप से जख्मी तीन को रेफर कर दिया गया है। जबकि तीन का इलाज पीएचसी में चल रहा है। गौरतलब है कि बाढ़ आने के बाद दियारा क्षेत्र में जंगली सुअरों का आतंक बढ़ जाता है। इसके पहले भी वर्ष 2003 और 2006 की बाढ़ के दौरान चक्की, जवही दियर सहित दियारें के कई अन्य गांवों की जंगली सुअरों के हमले की घटना सामने आई थी।