गरीबों को नहीं मिल रहा राशन, पीडीएस दुकानाे में लगा ताला
फेयर प्राईस डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर सभी डीलर हड़ताल पर चले गए हैं। इनके हड़ताल पर चले जाने से इनके दुकानों पर ताला लटक गया है। डीलर अब नहीं वितरण के लिये राशन उठा रहे हैं और नहीं वितरण कर रहे हैं। राशन लेने के लिये कार्डधारी दुकान पर जाते हैं जरूर, लेकिन उन्हें बैरन वापस लौटना पड़ता है।
- फेयर प्राईस डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर डीलरों का हड़ताल तीसरे दिन भी जारी
केटी न्यूज/डुमरांव
फेयर प्राईस डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर सभी डीलर हड़ताल पर चले गए हैं। इनके हड़ताल पर चले जाने से इनके दुकानों पर ताला लटक गया है। डीलर अब नहीं वितरण के लिये राशन उठा रहे हैं और नहीं वितरण कर रहे हैं। राशन लेने के लिये कार्डधारी दुकान पर जाते हैं जरूर, लेकिन उन्हें बैरन वापस लौटना पड़ता है। डीलरों के हड़ताल से सबसे अधिक परेशानी गरीब परिवारों को हो रही है जो इसी के सहारे अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं।
मालूम हो कि डुमरांव अनुमंडल में 496 पीडीएस दुकान मौजूद हैं। हर दुकान से सैकड़ो परिवार जुड़े हुए हैं, ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि कितने परिवारों की रोजी-रोटी बंद हो गई है। इस संबंध में फेयर प्राईस डीलर्स एसोसिएशन के अनुमंडल अध्यक्ष भुटेली सिंह ने कहा कि पटना में हमारे नेता विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हुए हैं, जबतक मांग नहीं मानी जाती है,
हड़ताल नहीं टूटेगी। इधर सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि डीलरों के हड़ताल के कारण गरीब परिवारों के आगे राशन के लाले पड़ गए हैं, जिसका निदान निकालना चाहिए। प्रशासनिक अधिकारी इसमें चुप्पी साधे हुए हैं।