चुनाव संपन्न, अब रफ्तार पकड़ेगा पंचायत व चौसा नगर पंचायत का विकास
केटी न्यूज/चौसा
मतगणना के साथ ही विगत तीन माह से चल रहे लोकसभा का चुनाव सम्पन्न हो गया है। हालांकि, अभी केंद्र की सरकार का गठन होना बाकी है। चुनाव के कारण लागू आदर्श आचार संहिता के कारण पंचायत हो या नगर पंचायत सभी जगहों पर विकास कार्य ठप थे। अब चुनाव बीतने के साथ विकास को गति मिलेगी, साथ ही गांव व नगर में विकास रफ्तार पकड़ेगा। बता दें कि नवगठित चौसा नगर पंचायत का गठन के बाद से अब तक कोई विकास कार्य नहीं हो पाया है।
जहां पहले प्रभारी पदाधिकारी के वजह से नगर पंचायत का कोई विकास कार्य नहीं हो पाया था। जबकि, चुनाव से कुछ दिन पूर्व नए पदाधिकारी ने चौसा नगर पंचायत का प्रभार लिया, उसके बाद आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। जिससे किसी नई योजना की शुरूआत नहीं हो पाई। अब जबकि चुनाव बीत गए है, जाहिर सी बात है अब विकास कार्य प्रारम्भ किए जाएंगे। कार्यपालक पदाधिकारी आमिर सुहैल ने बताया कि गुरुवार को सशक्त समिति की बैठक आहूत की गई है,
जहा कार्य योजना पर चर्चा की जाएगी। बहुत जल्द चौसा नपं में विकास कार्य प्रारम्भ होंगे। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के तौर पर बरसात से पूर्व सभी नालों की उड़ाही की जाएगी। वही, आने वाले दिनों में नपं में लाइट की व्यवस्था के साथ गली-नाली का निर्माण किया जाएगा, साथ ही और कई योजनाओं पर भी चर्चा के बाद कार्य योजना पर
मुहर लगेगी। नगर पंचायत के साथ ही प्रखंड के पंचायतों में भी अब मनरेगा सहित सभी योजनाएं रफ्तार पकड़ेगा। युद्ध स्तर पर विकास कार्य शुरू किए जाएंगे। गौरतलब है कि बरसात के दिनों मंे कई योजनाएं बंद हो जाती है। जिसे देखते हुए प्रशासन द्वारा बरसात पूर्व योजनाओं को रफ्तार देने की रणनीति बनाई गई है।