डुमरी मुखिया के प्रयास से धरातल पर उतर रहा है ओडीएफ अभियान
- स्वच्छता कर्मियों द्वारा किया जा रहा है गांव को साफ सुथरा
केटी न्यूज। डुमरांव ( बक्सर )
डुमरी में ओडीएफ अभियान और धरातल पर उतरने लगा है। पंचायत के मुखिया प्रेम सागर कुंवर के भागीरथी प्रयास से गांव अब साफ सुथरा दिखाई पड़ने लगा है। स्वच्छता कर्मियों द्वारा हर दिन गांव की सफाई की जा रही है। ओडीएफ अभियान का असर धरातल पर दिखाई पड़ने से ग्रामीण भी खुश नजर आ रहे है। मुखिया प्रेम सागर में कहा कि पंचायत के लोगों ने उन पर जो विश्वास दिखाया है वे उस पर खरा उतरने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर दिन सफाई अभियान चल रहा है।
मुखिया ने बताया कि उनका गांव सांस्कृतिक धार्मिक तथा पौराणिक धरोहरो से भरपूर है। उनका प्रयास है कि वह उन धरोहर को बढ़ाएंगे। स्वच्छता अभियान की मानिटरिंग करने के लिए मुखिया ने पंचायत प्रतिनिधियों का एक टीम बनाया है। जिसमें उप प्रमुख चंदन कुमार, बीडीसी राजू कुंवर, वार्ड सदस्य धनेश, उपेंद्र, मनोज, अभय कुमार, रामजी कुमार, कपिल मुनि सिंह, छोटक प्रसाद, मनीष शर्मा, विजय शंकर यादव, रोहित ठाकुर के अलावा ग्रामीण शंकर, दीपू, सुनील, शिवजी तथा सुपरवाइजर सूरज राम शामिल है।