कंचनेश्वर धाम में आयोजित होगा शिव पार्वती विवाह महोत्सव, लगेगा मेला

कंचनेश्वर धाम में आयोजित होगा शिव पार्वती विवाह महोत्सव, लगेगा मेला
बैठक के बाद समिति के सदस्य

केटी न्यूज/केसठ : प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी फाल्गुन शिवरात्रि के अवसर पर डुमरांव अनुमंडल के विनोवा वन ( कचईनिया ) स्थित कंचनेश्वर शिव धाम पर शिव पार्वती विवाह महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।इस मौके पर एक विशाल मेले का आयोजन भी होगा। जिसको लेकर शिव पार्वती विवाह महोत्सव समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा शिव मंदिर के प्रांगण में मंगलवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समिति के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिसमें सर्वसम्मति से महोत्सव को संपन्न कराने का निर्णय लिया गया। तथा कार्य योजना तैयार किया गया। बता दें कि इसके तहत आगामी 17 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक महा रुद्राभिषेक का कार्यक्रम मुख्य जजमान मिथिलेश पाठक एवं समिति की उपस्थिति में बनारस से आए आचार्य द्वारा कराया जाएगा। जबकि शाम 7:30 बजे से 9:30 बजे तक प्रवचन कार्य चलेगा। जिसमें कथावाचक के रूप में पूज्य संत श्री नारायण दास भक्त माली (मामा जी) महाराज के कृपा पात्र श्री राम कथा एवं भक्तमाल के सरस कथाकार अवधेश शरण दास, परम पूज्य जीयर स्वामी जी महाराज के शिष्य राधा मोहन दास व परम पूज्य अनंत विभूषित श्री अशोक दास जी महाराज, भागवत भूषण अयोध्या के शिष्या प्रज्ञा पांडेय द्वारा श्रीरामचरितमानस व भागवत कथा से आधारित कथा का रसपान कराया जाएगा। उसके बाद रात भर कीर्तन कार्यक्रम परसागांडा, आथर, रामपुर, चकौड़ा, कचईनिया के कीर्तन मंडली द्वारा चलेगा। दूसरे दिन 18 फरवरी को सुबह 9 बजे से बरात सह शोभायात्रा निकलेगा। जो शिव मंदिर से चलकर कचईनिया गांव होते हुए कोरान सराय प्रमुख चौक नहर मार्ग से दखिनांव पुल से निकलकर आथर दुर्गा मंदिर होते हुए पासवान टोली, काली स्थान, महावीर चौतरा, शीतल टोला, चकौड़ा, रामपुर फील्ड होते हुए पार्वती मंदिर विनोवा वन पहुंचेगा। वहीं, शाम 5 बजे से वेदी पूजन के साथ ही वैदिक विधान से महोत्सव का विधिवत श्रीगणेश होगा।