आधुनिक कृषि तकनीकों का उपयोग कर उत्पादन व आमदनी बढ़ाएं किसान - सदर विधायक

कृषि विज्ञान केन्द्र, बक्सर द्वारा किसानों के बीच कृषि की नवीन तकनीकियों तथा बदलते मौसम मे जलवायु सहनशील व अनुकूल कृषि पद्धतियों के प्रति जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार के लिए कृषक स्वर्ण समृद्धि सप्ताह का शुभारंभ सोमवार को किया गया।

आधुनिक कृषि तकनीकों का उपयोग कर उत्पादन व आमदनी बढ़ाएं किसान - सदर विधायक

- कृषक स्वर्ण समृद्धि सप्ताह में किसानों को दी जाएगी जलवायु अनुकूल खेती की जानकारी

- सदर विधायक ने किया कृषक स्वर्ण समृद्धि सप्ताह का उद्घाटन, 23 से 28 सितंबर तक आयोजित होगा विविध कार्यकम

केटी न्यूज/बक्सर

कृषि विज्ञान केन्द्र, बक्सर द्वारा किसानों के बीच कृषि की नवीन तकनीकियों तथा बदलते मौसम मे जलवायु सहनशील व अनुकूल कृषि पद्धतियों के प्रति जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार के लिए कृषक स्वर्ण समृद्धि सप्ताह का शुभारंभ सोमवार को किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि बक्सर सदर विधायक संजय कुमार तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। 

वरिष्ठ वैज्ञानिक सह प्रमुख डॉ. देवकरन ने आमंत्रित अतिथियों एवं किसान प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए जानकारी दी कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा देशभर में कृषि विज्ञान केन्द्रों के स्वर्ण जयंती वर्ष के रूप मे विविध कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी श्रृखंला में कृषक स्वर्ण समृद्धि सप्ताह एवं कार्यक्रम 23 से 28 सितंबर तक आयोजित किये जायेंगे। 

मुख्य अतिथि सदर विधायक संजय कुमार तिवारी ने कृषि विज्ञान केन्द्र बक्सर द्वारा जिलें के किसानों के सशक्तिकरण एवं ग्रामीण विकास को आगे बढ़ाने के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए उपस्थित किसान बंधुओं से कृषि तकनीकियों से ज्यादा से ज्यादा लाभ अर्जित करने का आह्वान किया तथा उन्हें पराली जलाने से पर्यावरण को होनेवाले नुकसान के प्रति जागरूक कर पराली प्रबंधन पर जोर दिया। वैश्विक अभियान “एक पेड़ माँ के नाम” के तहत कृषि विज्ञान केन्द्र, बक्सर परिसर मे पौधरोपण तथा पोषण माह के प्रति जागरूकता के लिए पपीता के पौधे महिला प्रतिभागियों को उपलब्ध करायें गये। कार्यक्रम मे अनुसूचित जाति उपयोजना अन्तर्गत चार महिला एवं पुरूष किसान प्रतिभागियों को नेपसेक स्प्रेयर एवं मिल्क केन उपलब्ध कराये गये।    

तकनीकी सत्र मे विशेषज्ञ हरिगोबिंद ने समेकित कृषि प्रणाली में सब्जी फसलों का बीजोत्पादन तथा डॉ. देवकरन ने केचुआं खाद उत्पादन तकनीकी एवं प्रयोग पर किसान प्रतिभागियों को जानकारी दी। प्रक्षेत्र प्रबंधक आरीफ परवेज ने कृषि विज्ञान केन्द्र, बक्सर प्रक्षेत्र मे स्थापित समेकित कृषि प्रणाली मॉडल की कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी से अवगत कराया।

कार्यक्रम में 70 से अधिक महिला एवं पुरूष किसानों ने भाग लिया। जिनमें प्रमुख रूप से रमीता देवी, रूबि देवी, चंदा देवी, तेतरी देवी, जगदीश राम, जवाहर राम, राधे मुरारी पाण्डेय, राकेश राम, आदि किसानों के अलावे केन्द्र के रवि चटर्जी, राकेश मणि, राजेश कुमार राय, सरफराज अहमद खान, मुकेश, अरविंद, आदि ने सहयोग किया।