राष्ट्रीय बाल और किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा बैठक, निशुल्क स्वास्थ्य शिविर की योजना
जनपद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में नोडल अधिकारी आरबीएसके आरकेएसके की अध्यक्षता में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम और राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा बैठक हुई।
केटी न्यूज/ मऊ
मऊ। जनपद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में नोडल अधिकारी आरबीएसके आरकेएसके की अध्यक्षता में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम और राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा और आईसीडीएस विभाग के अधिकारी शामिल हुए।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नोडल बीके यादव ने बताया कि बैठक में दोनों कार्यक्रमों के सभी प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस कार्यक्रम के तहत ब्लॉक स्तर पर प्रधानाध्यापकों का प्रशिक्षण चल रहा है। इसके अलावा, किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन अगले महीने सभी ब्लॉकों के चिन्हित स्कूलों में किया जाएगा।
डीसीपीएम संतोष सिंह ने बताया कि 28 सितंबर 2024 को जिला चिकित्सालय मऊ में कटे होंठ और कटे तालु वाले बच्चों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सावित्री अस्पताल गोरखपुर का सहयोग रहेगा।
उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वकील अली ने कहा कि बैठक में आरबीएसके टीम, आईसीडीएस विभाग के अधिकारियों और शिक्षा विभाग के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में डीपीएम रवींद्रनाथ, डीईआईसी प्रबंधक अरविंद वर्मा, एमएच कंसलटेंट अंजू, और अन्य उपस्थित रहे।