केसठ गोलीकांड में नया मोड़, जख्मी युवक के बयान पर अज्ञात के खिलाफ एफआईआर
केसठ बाजार में सरेशाम युवक को गोली मारे जाने की घटना ने अब नया मोड़ ले लिया है। इस मामले में जख्मी युवक के बयान के आधार पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और वैज्ञानिक तरीके से जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि, घायल युवक के बयान और परिजनों की चुप्पी के कारण यह मामला संदेह के दायरे में आता जा रहा है, जिससे पुलिस के सामने कई सवाल खड़े हो गए हैं।
-- बयान और चुप्पी से बढ़ा संदेह, भीड़भाड़ वाले इलाके में गोलीबारी के बावजूद कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं
केटी न्यूज/केसठ।
केसठ बाजार में सरेशाम युवक को गोली मारे जाने की घटना ने अब नया मोड़ ले लिया है। इस मामले में जख्मी युवक के बयान के आधार पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और वैज्ञानिक तरीके से जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि, घायल युवक के बयान और परिजनों की चुप्पी के कारण यह मामला संदेह के दायरे में आता जा रहा है, जिससे पुलिस के सामने कई सवाल खड़े हो गए हैं।

बताते चलें कि शुक्रवार की शाम केसठ नया बाजार में उस समय हड़कंप मच गया था जब रामपुर पंचायत के दसियांव गांव निवासी प्रिंस दुबे उर्फ मंगल दुबे (24 वर्ष), पिता भृगुनाथ दुबे को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी थी। युवक छाती में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए आरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। चिकित्सक डॉ. विकास सिंह के अनुसार युवक फिलहाल खतरे से बाहर है।

घटना के बाद डुमरांव एसडीपीओ पोलस्त कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू की। अब पुलिस ने घायल युवक के बयान पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। लेकिन जांच के दौरान कई चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं।

सूत्रों के अनुसार, युवक ने पुलिस को जिस स्थान पर गोली मारे जाने की बात बताई है, वह केसठ बाजार का ऐसा इलाका है जहां शाम के समय हमेशा काफी भीड़ रहती है। इसके बावजूद अब तक कोई भी ऐसा प्रत्यक्षदर्शी सामने नहीं आया है जिसने गोली चलते या हमलावरों को भागते हुए देखा हो। न ही किसी ने यह स्पष्ट रूप से बताया कि गोली किसने और कैसे मारी। खुद जख्मी युवक भी हमलावरों की पहचान या उनके भागने के तरीके के बारे में पुलिस को ठोस जानकारी नहीं दे पा रहा है।

युवक के परिजनों की ओर से भी इस मामले में कोई स्पष्ट बयान सामने नहीं आया है। उनकी चुप्पी से स्थानीय लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। बाजार और आसपास के गांवों में लोग इस घटना और युवक की पृष्ठभूमि को लेकर अलग-अलग कयास लगा रहे हैं, जिससे मामला और रहस्यमय बनता जा रहा है। डुमरांव एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस हर बिंदु पर गहराई से जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि तकनीकी और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर मामले का उद्भेदन किया जाएगा।

पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ-साथ युवक के मोबाइल कॉल डिटेल्स और अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।फिलहाल केसठ और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल बना हुआ है, वहीं पुलिस इस गोलीकांड की परतें खोलने में जुटी हुई है।
