दहेज उत्पीड़न में विवाहिता की गला दबाकर हत्या, पति गिरफ्तार
स्थानीय थाना क्षेत्र के तुरांवखास गांव में एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतका की पहचान संजू देवी के रूप में हुई है
केटी न्यूज/नावानगर
स्थानीय थाना क्षेत्र के तुरांवखास गांव में एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतका की पहचान संजू देवी के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही नावानगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया। इस मामले को लेकर मृतका के पिता इटाढ़ी थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी भूना राम के बयान पर नावानगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

प्राथमिकी में उन्होंने बेटी के पति, ससुर समेत कुल चार लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपी पति निरंजन राम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। मृतका के पिता भूना राम ने बताया कि मई 2021 में उन्होंने अपनी बेटी संजू देवी की शादी तुरांवखास गांव निवासी हरिनाथ राम के पुत्र निरंजन राम के साथ की थी। शादी के कुछ समय बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग को लेकर संजू को लगातार प्रताड़ित करने लगे थे। कई बार समझाने-बुझाने के बावजूद ससुराल वालों का व्यवहार नहीं बदला। आरोप है

कि इसी दहेज उत्पीड़न के चलते पति निरंजन राम, ससुर सहित चार लोगों ने मिलकर संजू देवी की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना के बाद मृतका के मैके में कोहराम मच गया है। इस संबंध में नावानगर थानाध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि मृतका के पिता के बयान के आधार पर चार आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पति निरंजन राम को गिरफ्तार कर लिया गया है,

जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
