सरेशाम मोबाईल दुकान से हथियार के बल पर दो लैपटॉप की लूट, जांच में जुटी पुलिस

सरेशाम मोबाईल दुकान से हथियार के बल पर दो लैपटॉप की लूट, जांच में जुटी पुलिस

- मुरार थाना क्षेत्र के चौगाईं पहला मोड़ के समीप की है घटना

- पुलिस को दावा चिन्हित कर लिया गया है लूटेरा, जल्द होगा गिरफ्तार

केटी न्यूज/चौगाईं

शुक्रवार की देर शाम मुरार थाना क्षेत्र के चौगाईं गांव के पंजाब नेशनल बैंक से कुछ दूरी पर पहला मोड़ के पास स्थित निशा मोबाईल दुकान से हथियारबंद लूटेरों ने दो लैपटॉप लूट लिए। जानकारी के अनुसार तीन की संख्या में लूटेरे ग्राहक बन दुकान में आए थे तथा दुकानदार से मोबाईल पर कवर ग्लास लगाने की बात कह उसे पहले उलझाने का प्रयास किए तथा इसी दौरान उनकी नजर दुकान के अंदर रखे लैपटॉप पर पड़ी।

एक लूटेरे ने अपने कमर से देशी कट्टा निकाल दुकानदार के कनपटी पर सटा दिया तथा उसके दो अन्य साथी एक एक लैपटॉप उठा लिए। दुकानदार कुछ समझ पाता तथा मदद की गुहार लगाता तबतक हवा मे कट्टा लहराते हुए तीनों अपराधी पतली गली के रास्ते भाग निकले। उनके जाने के बाद दुकानदार ने आस पास के दुकानदारों तथा स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। सरेशाम लूट की इस वारदात की जानकारी मिलते ही तत्काल मुरार पुलिस हरकत में आई।

थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय खुद मामले की जांच करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दुकानदार से लूटेरों का हुलिया पूछा। पूछताछ के बाद थानाध्यक्ष ने बताया कि इलाके में आतंक का पर्याय बना कुख्यात मंगरा कमकर गिरोह ने इस घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि इसके पहले भी वह दिनदहाड़े एक शिक्षिका से लूट की घटना को अंजाम दिया था। इसके अलावे भी वह कई संगीन मामलों में वांछित है।

पुलिस जज्दी ही उसे गिरफ्तार कर लेगी। इस संबंध में शनिवार को दुकान संचालक अजय राम ने मंगरा कमकर तथा दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है। उसने बताया कि अपराधियों ने लेनेबो व डेल कंपनी का एक-एक लैपटॉप लूटा है। जिसकी कीमत करीब 60 हजार रूपए है।

मंगरा के गिरेबां तक पहुंची पुलिस, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी

इस घटना को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया है। घटना की जानकारी मिलते ही डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने तत्काल मंगरा कमकर को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम का गठन कर उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी के निर्देश दिए। इस निर्देश पर रात से ही पुलिस उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस सूत्रों की मानें तो मंगरा का ठिकाना पुलिस के निशाने पर है, पुलिस कभी भी उसे गिरफ्तार कर सकती है। 

सरेआम लूट की घटना के बाद दहशत में व्यवसाई

चौगाईं तथा आस पास के इलाके में सरेआम लूट की घटना के बाद इलाके के व्यवसाई दहशत में है। हथियारबंद अपराधियों ने जहां लूट पाट की घटना को अंजाम दिया है वहा से कुछ ही दूरी पर पंजाब नेशनल बैंक स्थित है तथा आस पास में कई व्यवसायिक प्रतिष्ठाने भी है।

अपराधियों के दुस्साहस से बैंक तथा अन्य प्रतिष्ठानों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है। यहां बता दें कि शुक्रवार की देर शाम चौगाईं डुमरांव मार्ग पर बड़की बागीचा के समीप ठोरी पांडेयपुर के एक युवक से पांच की संख्या में अपराधियों ने मोबाईल व साइकिल छिनने का प्रयास भी किया था, लेकिन शोरगुल सुनकर सभी अपराधी भाग निकले।

 बयान

दुकान में सरेआम लूटपाट की घटना को पुलिस चुनौती के रूप में ली है। दुकानदार के बयान पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है और गिरोह सरगना को चिन्हित कर लिया गया है। जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। - अफाक अख्तर अंसारी, डीएसपी, डुमरांव