कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, तस्कर फरार, तलाश में जुटी पुलिस
मुफ़स्सिल पुलिस गुप्त सूचना पर पीछा कर क्षेत्र के चौसा पशु मेला के पास से गुरुवार की सुबह एक लग्जरी कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले तस्कर कोहरे की धुंध में गायब हो गए। वही, पुलिस ने कार का शीशा तोड़कर अंदर झांका तो उसमें शराब की बड़ी खेप देखी गई। वाहन को मुफ़स्सिल थाना लाया गया, जहां कार से शराब की बोतलों को बाहर निकालकर विधिवत गिनती की गई।
-- गुरूवार की सुबह चौसा पशु मेेला के पास से पुलिस को मिली सफलता, बरामद कार के रजिस्टेªशन नंबर के आधार पर तस्कर की पड़ताल में जुटी पुलिस
केटी न्यूज/चौसा
मुफ़स्सिल पुलिस गुप्त सूचना पर पीछा कर क्षेत्र के चौसा पशु मेला के पास से गुरुवार की सुबह एक लग्जरी कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले तस्कर कोहरे की धुंध में गायब हो गए। वही, पुलिस ने कार का शीशा तोड़कर अंदर झांका तो उसमें शराब की बड़ी खेप देखी गई। वाहन को मुफ़स्सिल थाना लाया गया, जहां कार से शराब की बोतलों को बाहर निकालकर विधिवत गिनती की गई।थाना अध्यक्ष शम्भू भगत ने बताया कि कार से कुल 750 एमएल की 895 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई है, जिसकी कुल मात्रा 671.25 लीटर आंकी गई है। यह शराब बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून के तहत अवैध है।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि बरामद लग्जरी कार पर लगी नंबर प्लेट संदिग्ध है। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि नंबर प्लेट बदली गई है, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि वाहन चोरी का हो सकता है। पुलिस वाहन के असली मालिक और शराब तस्करों की पहचान करने में जुट गई है।थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कार में कौन था। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस शराब तस्करी से जुड़े लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

-- कार के रजिस्टेशन नंबर की हो रही है जांच
थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद कार के रजिस्टेªशन नंबर की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि इसके अलावे पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान भी कर रही है। शीघ्र ही इस मामले में तस्करों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
