कृष्णाब्रह्म में गांजा तस्करी का खुलासा, महिला और किशोर दबोचे गए, फरार आरोपी की तलाश तेज

कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के अरियाव गांव में पुलिस ने गांजा तस्करी के एक संगठित नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए 300 ग्राम गांजा के साथ एक महिला और एक किशोर को हिरासत में लिया है। इस कार्रवाई से इलाके में मादक पदार्थों की अवैध बिक्री को लेकर चल रही चर्चाओं पर विराम लगा है।

कृष्णाब्रह्म में गांजा तस्करी का खुलासा, महिला और किशोर दबोचे गए, फरार आरोपी की तलाश तेज

केटी न्यूज/कृष्णाब्रह्म

कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के अरियाव गांव में पुलिस ने गांजा तस्करी के एक संगठित नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए 300 ग्राम गांजा के साथ एक महिला और एक किशोर को हिरासत में लिया है। इस कार्रवाई से इलाके में मादक पदार्थों की अवैध बिक्री को लेकर चल रही चर्चाओं पर विराम लगा है।पुलिस के अनुसार, गुरुवार शाम गुप्त सूचना मिली थी कि अरियाव गांव में कुछ लोग गांजा की खुलेआम बिक्री कर रहे हैं। सूचना की तस्दीक के बाद डुमरांव अंचलाधिकारी की मौजूदगी में एक घर की तलाशी ली गई।तलाशी के दौरान आरोपित के घर से 300 ग्राम गांजा बरामद किया गया।

पुलिस को देखते ही घर में मौजूद लोग भागने लगे, लेकिन तत्परता दिखाते हुए पुलिस बल ने महिला कांति देवी और एक किशोर को पकड़ लिया। इस दौरान एक अन्य आरोपी मौके से फरार हो गया।बरामदगी के आधार पर स्थानीय थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। पकड़े गए महिला और किशोर को शुक्रवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और पूरे नेटवर्क की कड़ियों को खंगाला जा रहा है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशे के कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।