शराब खोजने गई पुलिस को मिला देशी ऑटोमेटिक कार्बाइन, एक गिरफ्तार
- एनएच 922 पर स्थित एक ढाबा में शराब परोसे जाने की सूचना पर पुलिस ने किया था छापेमारी, एसपी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर दी जानकारी
केटी न्यूज/बक्सर
बक्सर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने कंट्री मेड ऑटोमेटिक कार्बाईन, मैग्जिन व कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। वही उसके ढाबा तथा घर से 8 पीएम ब्रांड की 9.72 लीटर शराब भी बरामद हुआ है। जबकि उसका भाई जो शराब व हथियारों के तस्करी में उसके साथ शामिल था, पुलिस को देखते ही फरार हो गया।
सोमवार को एसपी मनीष कुमार ने प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी। पुलिस को यह कामयाबी रविवार की रात कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकिया गांव के समीप संचालित होने वाले विकास ढाबा तथा छोटका ढकाईच स्थित आरोपी के घर से मिला है। रामबाबू प्रधान पिता अनंत प्रधान ने पुलिस को हथियार व शराब तस्करी के संबंध में कई अहम जानकारियां दी है। जबकि उसका भाई विकास प्रधान पुलिस को देखते ही घर से भागने में सफल रहा।
एसपी को मिली थी शराब तस्करी की सूचना
प्रेस वार्ता में एसपी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के चौकियां गांव के समीप स्थित विकास ढाबा की आड़ में शराब की तस्करी की जा रही है। उन्होंने तत्काल डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी करने का निर्देश दिया। टीम में कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतीश कुमार तथा थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी व सिपाही शामिल थे।
इस टीम ने सबसे पहले बिकास ढाबा पर दबिश दे छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान ढाबा के अंदर रखे फ्रिज में अन्य शीतल पेय पदार्थों के साथ 8 पीएम ब्रांड की 6 फु्रटी पैक शराब मिली। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू किया। पूछताछ में रामबाबू ने बताया कि वह अपने भाई विकास के साथ मिलकर इस ढाबा की आड़ में शराब व हथियारों की तस्करी करता है।
इसके बाद पुलिस ने उसे लेकर छोटका ढकाईच स्थित उसके घर पर छापेमारी की। इस दौरान उसके घर में रखे आलमीरा से एक देशी मेड ऑटोमेटिक काबाईन, एक मैग्जिन तथा 315 बोर का एक कारतूस मिला। वही उसके घर से पुलिस ने 8 पीएम ब्रांड शराब की एक पेटी जिसमें 48 पीस फ्रुटी पैक था, बरामद किया। हालांकि इस दौरान विकास पुलिस को देखते ही भागने में सफल रहा। एसपी ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
हथियारों व शराब तस्करी में स्वीकारी संलिप्तता
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने शराब व हथियारों के तस्करी में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है। उससे पूछताछ के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। हालांकि, उसके पास कंट्री मेड कार्बाइन कहा से आया तथा वह इसका क्या उपयोग करने वाला था, इस संबंध में पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी।