अलग-अलग जगहों से तीन बाइक की चोरी, अज्ञात पर केस दर्ज
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग जगहों से बाइक चोरी की घटना सामने आयी हैं। पहली घटना स्थानीय थाना क्षेत्र के प्रखंड कार्यालय से सटे खिरौली रोड की है। मिली जानकारी के अनुसार डुमरांव के एक प्रतिष्ठित निजी विद्यालय के शिक्षक नमो मिश्र अपनी वी-15 विक्रांत बाइक जिसका नंबर बीआर 03 एस 9226 को खिरौली मोड़ के
पास खड़ी कर रोड के दूसरी तरफ एक क्लीनिक में गए तथा वहा से कुछ देर बाद लौटे तो उनकी बाइक गायब थी। उन्होंने अज्ञात चोरों के खिलाफ स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दी है। वही दूसरी घटना रेलवे गुमटी स्थित बिजली विभाग परिसर की है, जहां अज्ञात चोरों ने परिसर में खड़ी एक पैसन प्रो बाइक पर हाथ साफ कर दिया। बाइक नया भोजपुर के रहने वाले सोनू खां की बतायी जाती हैं।
इस मामले में वाहन मालिक ने पुलिस को दिये गये आवेदन में बताया है कि वह राजमिस्त्री का काम करता है। किसी काम को लेकर वह बिजली ऑफिस पहुंचा था। इसी दरम्यान अज्ञात चोरों ने उसकी बाइक चुरा ली। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का कोई सुराग नहीं मिला। जबकि तीसरी घटना थाना क्षेत्र के सुरौंधा गांव की बतायी जाती है।
चोरों ने यहां से बगेन थाना क्षेत्र के भादा गांव के रहने वाले अनुपम पांडेय की पैसन प्रो बाइक चोरी कर ली। पीड़ित सुरौंधा किसी काम के सिलसिले से आया था। पीड़ित ने डुमरांव थाने में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया हैं।
थानाध्यक्ष अनीशा राणा ने बताया कि पुलिस मामले को दर्ज कर बाइक की खोजबीन में जुट गयी हैं। बता दें कि डुमरांव इलाके में बाइक चोरी की घटना तेजी से बढ़ रही है, जिस वजह से वाहन मालिकों के बीच भय का माहौल हैं।