एएनएम ट्रेनिंग स्कूल की शिक्षिका ने फंदे से झूलकर की आत्महत्या, जांच में जूटी पुलिस
प्राइवेट एएनएम ट्रेनिंग स्कूल में शिक्षिका की सोमवार को संदिग्ध स्थिति में मौत हुई है। ट्रेनिंग स्कूल के फर्स्ट फ्लोर के कमरे से उसकी फंदे से लटकी हुई लाश मिली है। मृतका की पहचान समस्तीपुर के ताजपुर निवासी ज्योति कुमारी (25) के रूप में हुई है। पिछले 2 साल से सौम्या कृष्णा एएनएम ट्रेनिंग स्कूल में शिक्षिका के पद पर थी।
केटी न्यूज/पटना
प्राइवेट एएनएम ट्रेनिंग स्कूल में शिक्षिका की सोमवार को संदिग्ध स्थिति में मौत हुई है। ट्रेनिंग स्कूल के फर्स्ट फ्लोर के कमरे से उसकी फंदे से लटकी हुई लाश मिली है। मृतका की पहचान समस्तीपुर के ताजपुर निवासी ज्योति कुमारी (25) के रूप में हुई है। पिछले 2 साल से सौम्या कृष्णा एएनएम ट्रेनिंग स्कूल में शिक्षिका के पद पर थी।

छुट्टी में घर गईं थी। रविवार के दिन सौम्या समस्तीपुर से पटना लौटी थी। सहकर्मी शिक्षिका सुप्रिया रानी ने बताया कि श्रात में ज्योति के साथ मैंने खाना खाया था। सुबह दरवाजा नहीं खोल रही थी। गेट तोड़ा तो उसकी लाश लटकी मिली। मामला शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के पश्चिमी पटेल नगर का है। शास्त्री नगर थानेदार रविन्द्र कुमार ने कहा, श्सुबह करीब 10 बजे सूचना मिली कि एएनएम ट्रेनिंग स्कूल में शिक्षिका ने फंदे से लटक आत्महत्या कर ली। घटनास्थल पर जांच-पड़ताल की गई। आगे की कार्रवाई की जा रही है।श्

सहकर्मी शिक्षिका सुप्रिया रानी ने पुलिस को बताया कि देर शाम ज्योति अपने गांव से लौटकर आई थी। गुरुनानक जयंती पर वह घर गई थी। वह पिछले चार दिनों से गांव गयी थी। किसी को कभी कोई परेशानी नहीं बताई। कभी ऐसा लगा भी नहीं कि सुसाइड कर सकती है। सुबह जब कॉलेज जाने का समय हो गया, दरवाजा खटखटाने के बाद नहीं जगी तो सूचना मैंने प्रिंसिपल एंजिलिना बेंजामिन को दी।

