पटना GRP थानेदार समेत 6 जवानों पर FIR,यात्री को चोर बताकर पुलिस वाले कर रहे अवैध वसूली

पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।पटना जीआरपी के थानेदार समेत कई छह पुलिस कर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है।

पटना GRP थानेदार समेत 6 जवानों पर FIR,यात्री को चोर बताकर पुलिस वाले कर रहे अवैध वसूली
Crime

केटी न्यूज़/पटना

पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।पटना जीआरपी के थानेदार समेत कई छह पुलिस कर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है।जीआरपी थानेदार समेत 6 पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज हुई है।जिसमें से 3 को सस्पेंड किया गया है।एफआईआर दर्ज कराने के बाद उनके निलंबन और अग्रेत्तर कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है। 

पूरा मामला पटना जंक्शन का है। जहां मूलरूप से पश्चिम बंगाल निवासी सोमनाथ नाईया बीते एक अगस्त को हावड़ा की ट्रेन पकड़ने पटना जंक्शन पर गए थे। रात में जब वो स्टेशन पर बैठे थे तब उन्हें जीआरपी के जवान चोर बताकर थाने ले गए। थाने में सिपाही कृष्ण कुमार ठाकुर ने जेल भेजने की धमकी देकर सोमनाथ नाईया के पास मौजूद 20 हजार रुपये वसूल लिये थे।

बाद में 30 हजार और रुपये की मांग की गई थी। इसके बाद पीड़ित के कहने पर उनके पिता ने कोलकाता से स्टेशन पर मेस चलाने वाले रवि के पास ऑनलाइन 19 हजार रुपये भेजे थे। रुपये लेने के बाद यात्री को हिरासत से छोड़ दिया गया था। वहीं इसके बाद पीड़ित ने हेल्प लाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की। 

रेल पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है।पटना जंक्शन पर जीआरपी के जवानों की ओर से जेल भेजने का भय दिखाकर पश्चिम बंगाल निवासी यात्री से 39 हजार रुपये वसूलने का मामला आया।मामले में संलिप्तता पाए जाने पर जीआरपी थानेदार सहित छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।इस मामले में आरोपित सिपाही और तीन ओडी ऑफिसर को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही पटना जंक्शन थानेदार का तबादला कर दिया गया।इन पुलिस वालों पर रेल यात्रियों को परेशान कर रेलवे को बदनाम करने का आरोप विभाग की ओर से लगाया गया है। विभाग की ओर से इस मामले में कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है।