पाचवीं की छात्रा को गोद में बैठा अश्लील हरकत करते पकड़ा हेड़मास्टर, ग्रामीणों ने बनाया बंधक
एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर की घिनौना चेहरा सामने आया है। जहां क्लास रूम में एक पाचवीं की छात्रा को में बैठा कर अष्लील हरकत करते ग्रामीणों ने पकड़ लिया। जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ, साथ ही हेड़मास्टर को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उग्र लोगों को को शांत करया। आरोपी हेड़मास्टर को गिरफ्तार कर थाने लेकर आयी।

केटी न्यूज/पटना
एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर की घिनौना चेहरा सामने आया है। जहां क्लास रूम में एक पाचवीं की छात्रा को में बैठा कर अश्लील हरकत करते ग्रामीणों ने पकड़ लिया। जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ, साथ ही हेड़मास्टर को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उग्र लोगों को को शांत करया। आरोपी हेड़मास्टर को गिरफ्तार कर थाने लेकर आयी। घटना बिहार के समस्तीपुर जिले के स्थानीय शहर में बहादुरपुर स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय बहादुरपुर की है। आरोपी हेडमास्टर की पहचान पवन पासवान के रूप में हुई है।
परिजनों व ग्रामीणों का आरोप था कि सोमवार की शाम स्कूल में छुट्टी होने के बाद प्रधानाध्यापक के पास काम से 5वीं कक्षा की तीन छात्राएं गई थीं। उसी दौरान हेडमास्टर ने दो छात्राओं को घर जाने के लिए बोलकर एक छात्रा को विद्यालय में ही रोक लिया। उसके बाद जब छात्रा घर पहुंची और परिजनों को पुरी कहानी सुनायी तो परिजन स्कूल पहुंचकर हंगामा करने लगे।
उग्र परिजनों हेडमास्टर को बंधक बना लिया और उसकी पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने प्रधानाध्यापक को ग्रामीणों के बंधक से मुक्त कराया और थाने ले गई। वहीं आक्रोशित परिजनों का आरोप था कि स्कूल के सीसीटीवी में प्रधानाध्यापक की करतूत कैद हो गयी थी। परन्तु उसने डिलीट कर दिया गया है।
वहीं आरोपित हेडमास्टर पवन पासवान ने सभी आरोपों को निराधार बताया है। जबकि डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है। मामले की जांच करायी जा रही है साक्ष्य मिलने पर न्यायोचित कार्रवाई की जायेगी। वहीं नगर थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने कहा कि आरोपी हेडमास्टर पवन पासवान पुलिस की कस्टडी में है। कागजी कार्रवाई की जा रही है।