मचा कोहरामः लव मैरेज करना पड़ा युवक मंहगा जन्मदिन के दिन मिला तोहफा में मौत, रेलवे ट्रैक पर मिला शव
एक युवक को लव मैरेज करना महंगा पड़ गया। उसके जन्मदिन के दिन तोहफा में उसे मौत मिली है। घटना के बाद पुरे गांव में सनसनी मच गयी। वहीं घर में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही परजिन घटना स्थल पर पहुंचे। घटना बिहार के जमुई रेलवे स्टेशन के समीप कटौना ओवरब्रिज के नीचे की है। जहां शुक्रवार रात एक युवक का शव मिला।

केटी न्यूज/पटना
एक युवक को लव मैरेज करना महंगा पड़ गया। उसके जन्मदिन के दिन तोहफा में उसे मौत मिली है। घटना के बाद पुरे गांव में सनसनी मच गयी। वहीं घर में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही परजिन घटना स्थल पर पहुंचे। घटना बिहार के जमुई रेलवे स्टेशन के समीप कटौना ओवरब्रिज के नीचे की है। जहां शुक्रवार रात एक युवक का शव मिला। घटना की सूचना मिलते ही रेल पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जूट गयी। मृत युवक की पहचान बरहट थाना क्षेत्र के पेंगही गांव निवासी मुन्ना कुमार रविदास 26 पिता हीरा रविदास के रूप में हुई है। मृतक की मां रंजू देवी और बहन विद्या कुमारी का आरोप है कि मुन्ना को उसके सालों ने मिलकर धोखे से मारा है। मां रंजू देवी ने कहा कि उसके बेटे मुन्ना ने छह माह पहले अपने ही गांव की बिंदु कुमारी से लव मैरेज की थी।
विवाह से बिंदु के परिवार ने खुश नही था उनलोगों ने इसका कड़ा विरोध किया था। शादी के बाद मुन्ना अपनी पत्नी के साथ चेन्नई एक फैक्ट्री में काम करने के लिए चला गया था। तीन महीने पूर्व बिंदु के भाई की शादी के लिए बिंदु को मायके लाया गया और तभी से वह वहीं रह रही थी। इसी बीच कुछ दिन पहले मुन्ना को बिंदु के भाइयों राजू, गुड्डू, और दिवाकर ने फोन कर घर बुलाया कि अब सुलह हो चुकी है और हम सब साथ रहेंगे। मुन्ना साढ़े आठ बजे रात को चेन्नई से जमुई रेलवे स्टेशन पहुंचा। जहां उसके सालें उसे लेने स्टेशन लेने गये परन्तु वो घर नहीं ले गए। उसके कुछ घंटे बाद उसका शव रेलवे ट्रैक पर बरामद हुआ। मां ने बताया कि जिस दिन उसकी हत्या हुई उसी दिन उसका जन्मदिन था।
वहीं रेल डीएसपी एजाज़ हाफिज मनी ने कहा कि शव रेलवे ट्रैक पर स्टेशन के होम और आउट सिग्नल के बीच मिला है। प्रारंभिक जांच और एफएसएल रिपोर्ट के अनुसार, हत्या किसी अन्य स्थान पर कर शव को ट्रैक पर रख दिया गया है कि मामला दुर्घटना जैसा प्रतीत हो। जांच हर पहलू पर चल रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा।